वृंदावन हरिद्वार यात्रा पर साई व संन्याडी मोड़ पंचायत के 102 राधा कृष्ण प्रेमी रवाना
वृंदावन हरिद्वार यात्रा पर साई व संन्याडी मोड़ पंचायत के 102 राधा कृष्ण प्रेमी रवाना ।
विकास समिति अर्की के सौजन्य से करवाई जा रही यात्रा ।
कुनिहार से नेशन नियुज के लिए हरजिन्दर ठाकुर की विशेष रिपोर्ट:-
प्रदेश में इन्द्र देव विराट रूप से बरस रहे है,परंतु अर्की विकास समिति अर्की के सौजन्य से समिति सयोंजक राजेंद्र ठाकुर द्वारा विधान सभा के लोगो के लिए वृंदावन हरिद्वार यात्रा पूरे जोश व श्रद्धा के साथ जारी है ।इतनी बारिश होने के बावजूद भी विधान सभा अर्की के कृष्ण भक्तों में राधा कृष्ण की भक्ति व आस्था का जुनून साफ़ नजर आता है।कृष्ण भक्त सुन्दर भजनों पर नाच गा कर अपनी प्रसन्नता तो जाहिर कर ही रहे है और साथ ही राजेन्द्र ठाकुर को भी कृष्ण भक्तों का स्नेहिल आशीर्वाद मिल रहा है ।
अर्की विधान सभा की 72 पंचायतों के लोगो को वृंदावन यात्रा करवाने के संकल्प को पूरा करते हुए रविवार 31 अगस्त को छठे चरण में वृंदावन हरिद्वार यात्रा पर दो बसो में साई व संन्याडी मोड़ पंचायत के 102 राधा कृष्ण प्रेमी श्रद्धालुओं को सुबह नाश्ता करवाकर ठाकुर परिवार द्वारा पूर्ण आस्था के साथ तिलक व मीठा मुँह करवा कर यात्रा पर रवाना किया गया।
इस पाँच दिवसीय यात्रा में श्रद्धालु कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर दर्शन के पश्चात कृष्ण भक्त रात्रि में वृंदावन पहुँचेगे।वृंदावन में मुख्य मंदिरों के दर्शनों के पश्चात यात्रा 3 सितम्बर को हरिद्वार पहुंचेगी व 4 सितंबर को सुबह की गंगा आरती दर्शन के पश्चात कृष्ण भक्त पावंटा साहिब होते हुए शाम को कुनिहार पहुंचेगे ।
समिति सयोंजक राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि गंगा मैया व राधा कृष्ण जी के आशीर्वाद से वृंदावन हरिद्वार यात्रा पर आज छटे चरण में साईं व संन्याडी मोड़ पंचायत के 102 राधा कृष्ण भक्तों को दो बसों में भेजा गया ।अभी तो यात्रा का शुरुआती दोर ही है व आगे भी जब तक गंगा मैया व राधारानी सहित भगवान कृष्ण का आशीर्वाद बना रहेगा इसी तरह विधान सभा की हर एक बुजुर्ग महिलाओं सहित यात्रा पर जाने वाले भक्तों के लिए यात्रा जारी रहेगी ।