MIS डाटा अपडेट रिपोर्ट….: प्रदेश के 476 सरकारी स्कूलों में ऐच्छिक विषय एमआईएस पोर्टल पर अपडेट नहीं
Elective subjects not updated on MIS portal in 476 government schools of the state
परीक्षाओं की तिथि नजदीक होने के बावजूद प्रदेश में 476 सरकारी स्कूलों के 22,464 विद्यार्थियों का डाटा एमआईएस पोर्टल पर अपडेट ही नहीं है। इस वजह से ऐच्छिक विषय फाइन आर्ट, संस्कृत, उर्दू, संगीत, राजनीति शास्त्र, पंजाबी और ड्राइंग वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों के समक्ष संकट पैदा हो गया है। फरवरी व मार्च में परीक्षाएं शुरू होने वाली है। हैरानी की बात यह है कि जनवरी माह में शिक्षा विभाग में बैठे अधिकारियों को इसकी याद आई है।
एमआईएस पोर्टल पर डाटा अपलोड नही होने की मुख्य वजह तकनीकी खामियां है। क्योंकि बीते तीन से चार साल में एमआईएस पोर्टल की त्रुटियाें ने शिक्षकों को परेशान कर रखा है। यहां तक की निदेशालय की आईटी सेल भी एमआईएस पोर्टल पर आई तकनीकी खामियों का स्थायी समाधान करने में हमेशा से ही नाकाम साबित हुई है, जिसके चलते कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को भी समाधान करने की कमान खंड स्तर पर सौंपी गई थी, लेकिन यह योजना भी ज्यादा काम नहीं आई।
नतीजतन आज तक शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावक एमआईएस पोर्टल पर आई तकनीकी खामियों से जूझ रहे हैं।
डाटा अपलोड नहीं होने के कारण ये होंगी परेशानियां
अगर डाटा एमआईएस पोर्टल पर अपडेट नहीं है तो प्रदेश में कितने सरकारी स्कूलों में ऐच्छिक विषय चल रहे हैं। इनमें कितने विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। किस ऐच्छिक विषयों के कितने विद्यार्थी हैंं, कितने प्रश्नपत्र छपवाने होंगे और कितने स्कूलों के कमरों में सीट की व्यवस्था करानी है इस बारे में जानकारी शिक्षा विभाग को नहीं हो पाएगा। इससे परीक्षा का संचालन कराने वालों के समक्ष मुसीबत हो गई है।
एमआईएस पोर्टल पर अपडेट नहीं हैं इन स्कूलों के नाम
जिला – स्कूलों की संख्या – कक्षा 6 से 12वीं तक
विद्यार्थियों की संख्या
अंबाला – 31 – 2191
भिवानी – 23 – 2365
चरखी दादरी – 1 – 2
फरीदाबाद – 25 – 620
फतेहाबाद – 28 – 1052
गुरुग्राम – 20 – 309
हिसार – 42 – 2066
झज्जर – 11 – 460
जींद – 12 – 202
कैथल – 5 – 84
करनाल – 48 – 2430
कुरुक्षेत्र – 52 – 2529
महेंद्रगढ़ – 9 – 135
नूंह – 63 – 4562
पलवल – 3 -3
पंचकूला – 8 – 20
पानीपत – 7 – 80
रेवाड़ी – 7 – 8
रोहतक – 16 – 622
सिरसा – 20 – 268
सोनीपत – 3 – 4
यमुनानगर – 42 – 2452
कुल – 476 -22464
डीईओ की तरफ से पत्र मिला है, जिसमें खंड अनुसार ऐसे स्कूलों की लिस्ट जारी की गई है, जिनमें ऐच्छिक विषय एमआईएस पोर्टल पर अपडेट नहीं है और न ही विद्यार्थी पोर्टल पर अपलोड है। क्लस्टर हेड व स्कूल मुखिया को आदेश दिए हैं कि वे एमआईएस पोर्टल पर ऐच्छिक विषय व उनमें विद्यार्थियों का डाटा अपलोड करें। अन्यथा परीक्षाओं में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
विजेंद्र सिंह, हिसार प्रथम ब्लॉक, खंड शिक्षा अधिकारी, हिसार।
Home » MIS डाटा अपडेट रिपोर्ट….: प्रदेश के 476 सरकारी स्कूलों में ऐच्छिक विषय एमआईएस पोर्टल पर अपडेट नहीं
next post
Nation News Desk
Remember, each pitch sent is an opportunity to present your brand or business to a new audience, as well as build new relationships within the media.
So if you have any Pitch around you write us at : editor@nationnews.in