प्रगति पथ पर अग्रसर – बी एल स्कूल कुनिहार
प्रकति के शांत, मनमोहक व पक्षियों के मधुर कलरव से गुंजित बी एल सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुनिहार अपने आप में सर्वांगीण शिक्षा प्राप्ति की एक मिसाल प्रस्तुत कर रहा है i वर्ष 1995 में श्री गोपाल शर्मा जी द्वारा महज तीन बच्चों से शुरू किया गया विद्यालय आज विशाल बरगद में परिणित होकर न केवल अपने क्षेत्र बल्कि देश व् विदेश में भी अपनी जड़े फैला रहा है अतार्थ मानव समाज को सशक्त करने में अहम भूमिका अदा कर रहा है !
यह विद्यालय लगातार 30 वर्षों के ही अथक प्रयास है कि आज विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राएं अपना सर्वागीण विकास कर राज्य, राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न स्पर्धाओं में विद्यालय का परचम लहरा रहे हैं ! गत वर्ष में विद्यालय के चार खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपने दमखम की छाप छोड़कर लौटें है और हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वी कक्षा की वार्षिक परीक्षा परिणाम में दो छात्राओं ने मेरिट सूचि में तीसरा और नौवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय के शैक्षणिक स्तर का परिचय दिया है ! यही नहीं इस स्कूल में शिक्षा खेल-खेल में दी जाती है ताकि बच्चों पर उसका अनुकूल प्रभाव पड़े ! शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त हर निर्देश की पालना करते हुए यह विद्यालय निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है !
आधुनिक सुख- सुविधाओं से सुसजित यह विद्यालय न्यूनतम फीस लेने के साथ सरकार के सभी नियमों के तहत BPL एवं विकलांग समूहों में 25% प्रतिशत सीटों पर मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रहा है ताकि सभी का गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्राप्ति का सपना साकार हो ! इस विद्यालय की विशालकाय इमारत है जिसमें 45 कमरे हैं ! हर मंजिल पर पीने का पानी , शौचालय की सुविधा उपलब्ध है ! स्कूल की 5 बसें दूर दराज के क्षत्रों से बच्चों को लाती व् ले जाती है ! सभी कमरों में CCTV कैमरें लगे है ! विद्यालय में लगभग 28 अनुभवी प्रशिक्षित व् सुशिक्षित अध्यापक व् अध्यापिकाएं , प्रधानाचार्य व् स्कूल कार्यकारणी मैत्री पूर्ण ढंग से बच्चों को अध्ययन करवाते हैं और समय समय पर मानसिक व् शारीरिक शिक्षा के साथ साथ आत्मीयता का भी पाठ पढ़ाते हैं ताकि उन्हें जिन्दगी के हर पड़ाव के सुशिक्षा का आभास हो I यहाँ पर नर्सरी से लेकर बारहवीं कक्षा तक लगभग 798 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं I जमा एक व् जमा दो कक्षा के लिए विज्ञान , वाणिज्य व् कला संकाय विद्यार्थियों की स्वेच्छा अनुसार उपलब्ध है और सभी विषयों के अध्यापक – अध्यापिकाएं शिद्दत के शिक्षा प्रदान कर रहे हैं I विद्यालय में दो बड़े –बड़े हाल हैं जिसमे समय –समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कला उत्सव, बीते वर्ष में खंड स्तरीय व जिला स्तरीय बाल विज्ञानं सम्मेलन का आयोजान , छात्र-अभिभावक बैठक , विज्ञान प्रदर्शनी , बोर्ड परीक्षाएं , इग्नो परीक्षाएं , इंडोर गेम्स जैसे कराटे , चैस , टेबल टेनिस ,म्यूजिक , योगा , आउटडोर गेम्स जैसे बास्केट बाल, वॉलीबॉल और बैडमिंटन आदि का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चे किताबी शिक्षा के साथ साथ बाह्य ज्ञान भी अर्जित कर सके I विज्ञान विषयों जैसे रासायन शास्त्र , जीव विज्ञान व् भौतिकी , कंप्यूटर कार्यशालाओं में आधुनिक उपकरणों का प्रयोग बच्चों द्वारा प्रशिक्षित अध्यापकों की देखरेख में किया जाता है I
सभी विद्यार्थी विभिन्न सदनों, एनएसएस , एन सी सी , स्काउट्स & गाइड्स व् इको क्लब नामक इकाइयों में बांटे गये हैं ताकि प्रत्येक बच्चे को प्रतिदिन आयोजित होने वाली गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिल सके I जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में बेहद कारगर साबित होगी I
बी स्कूल कुनिहार में ऐसी शिक्षा प्रदान की जाती है जिसे प्राप्त कर विद्यार्थी जीविका उपार्जन भी हो और स्वस्थ समाज के निर्माण में भी सक्षम हो और माँ शारदे की अनुकम्पा से इस विद्यालय के विद्यार्थी हर मोड़ पर कामयाबी हासिल कर रहे हैं I ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है की यह विद्यालय इसी तरह दिन दोगनी रात चौगनी उन्नति कर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे I
Home » प्रगति पथ पर अग्रसर – बी एल स्कूल कुनिहार
Nation News Desk
Remember, each pitch sent is an opportunity to present your brand or business to a new audience, as well as build new relationships within the media.
So if you have any Pitch around you write us at : editor@nationnews.in