September 16, 2025
NationNews
Health

नवरात्रों के दौरान सौन्दर्य टिप्स-   शहनाज हुसैन

नवरात्रों के दौरान सौन्दर्य टिप्स-   शहनाज हुसैन

नवरात्रों के दौरान सौन्दर्य टिप्स-   शहनाज हुसैन
देश में त्योहारों का सीजन शुरू होने ही बाला है /नवरात्रों से पाबन त्योहारों की शुरुआत मानी जाती है और नवरात्रे कुछ ही दिन बाद शुरू होने बाले हैं // नवरात्रो के बाद  दशहरा ,  धनतेरस , दिवाली , करबा चौथ  ,भाई दूज , छठ पूजा , सहित अनेक त्यौहार मनाये जायेंगे /  नवरात्रों के दौरान महिलाओं  को  डांडिया , गरबा डांस ,दुर्गा पूजा पंडालों  सहित अनेक सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों में महिलाओं को परिवार  सहित शिरकत करनी पड़ती है जहां काफी संख्या में जान पहचान  के  लोग/  रिश्तेदार इकठा होते हैं और इन पवित्र मौकों पर महिलायें भक्ति मय ,मस्ती ,जोश , उमंग से परिपूर्ण अपने सबसे सुन्दर और आकर्षक ब्यक्तित्व  में दिखना  चाहेंगी तो जाहिर है की  इन त्योहारों की धूम के बीच महिलाएं सबसे  खूबसूरत दिखना पसन्द करती हैं /नबरात्रों में मौसम तेजी से करबट लेता है और इस मौसम में ठण्ड  तेजी से  बढ़ना शुरू हो जाती है। ऐसे  में  बाताबरण में तापमान गिरने से नमी में कमी आ जाती है और त्वचा  से जुडी अनेक सौन्दर्य समस्याएं खड़ी हो जाती हैं / नवरात्रों में  ज्यादातर  महिलाएं  ब्रत रखती हैं तथा अपनी ब्यस्तताओं  की बजह से  सही समय पर उचित फलाहार आदि नहीं ले पाती जिससे उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और चेहरा बुझा बुझा सा दिखने लगता है /लेकिन अगर आप अपनी सभी ब्यस्तताओं को निभाते हुए भी अपनी आभा और आकर्षण बरकरार रखना चाहती हैं तो आपको कुछ घरेलू उपाय करने होंगे / हमेशा यह ध्यान रखें की अगर आपका  उत्सव  खुले में आयोजित किया जा रहा है तो तो मात्र बेसिक तक ही सीमित रहें  तथा हलके मेक अप  पर भरोसा करें क्योंकि  ज्यादा मेक अप  गर्मी /उमस या मौसम की मार  से पिघल कर फैल जाएगा और आपका मूड खराब हो सकता है तथा आप उत्सव का पूरा आनन्द नहीं उठा पाएंगी / उत्सव  खुले में शिरकत करने जाती बार आप प्राइमर , फाउंडेशन या कन्सीलर ,आई मेक अप तथा सामान्य लिपस्टिक  तक  सीमित  रखिये जिससे आप का मेक अप खराब न हो तथा आप उत्सव का भरपूर आनन्द उठा सकें/  नवरात्रा के पाबन  त्यौहार में अगर आप किसी पार्टी /उस्तव या  गरबा डांस में जा रही हैं तो केबल वाटर प्रूफ मेक अप पर केन्द्रित रहें /बाताबरण में गर्मी तथा डांस से शरीर के तापमान में बढ़ोतरी से आप का मेक अप खराब हो सकता है  तथा वाटर प्रूफ मेक अप से आई लाइनर ,लिपस्टिक ,फॉउंडेशन बनी रहेगी तथा आप उत्सव का आनन्द उठा  सकेंगी   
  अगर आप   परम्परागत स्कर्ट के साथ  बैकलेस ब्लाउज/चोली   पहन कर किसी उत्सव , गरबा या डांडिया में जा रही हैं तो अपनी पीठ पर  वैक्स या पोलिश करवाना कभी मत भूलियेगा / लेकिन  पीठ पर  वैक्स या पोलिश  उत्सव से कुछ दिन पहले करबा लीजिये ताकि अगर किसी किस्म के फोड़े , फुन्सी आदि की समस्या आये तो उसका समय रहते उपचार कर लिया जाये   /

  आप   उत्सव , गरबा या डांडिया  में नाचने जा रही हैं या महज दर्शक बन कर उठाना चाहती हैं लेकिन दोनों ही मामलों में हलकी फाउंडेशन का उपयोग करें  क्योंकि आपको  पसीना आते ही   भारी फाउंडेशन  पिघलनी शुरू हो जाएगी  और आपका मजा किरकिरा हो जायेगा /

  यदि आप हर रात्रि गरबा डांस एन्जॉय करना चाहती हैं तो आप को अपनी आँखों पर बिशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि आपकी आँखों में सूजन /पफीनेस न आ जाये / आँखों की सुन्दरता के लिए प्रीतिदिन आठ/दस  घण्टे की नीन्द जरूर सुनिश्चित करें   /

  अपने चेहरे या त्वचा पर मेक अप लगाने से पहले  कुछ साबधानियाँ बरतेंगे  तो आप का मेक अप आपकी त्वचा के अनुरूप आपके सौन्दर्य को निखारने में अहम भूमिका अदा करेगा  जिससे आप सभी नौ नवरात्रों में खिली खिली नज़र आएँगी / त्वचा की टोनिंग क्लींजिंग  प्रक्रिया का महत्वपूर्ण  हिस्सा है / अच्छी टोनिंग से त्वचा पर जमे तैलीय पदार्थ , गन्दगी ,अबशेष आदि को हटाने में मदद मिलती है जिससे त्वचा को कोमल , पौषित , नमीयुक्त  रखा जा सकता है  तथा त्वचा का पी एच सन्तुलन बरकरार रहता है / 

अपने चेहरे की सुन्दरता के साथ ही अपने  हाथ  के नाखूनों और  पाँवों पर जरूर ध्यान दीजिये / नवरात्र शुरू होने से पहले मैनीक्योर व पेडीक्योर जरूर करवा लें / अगर  किसी  बजह से आप सैलून जाने से कतरा रही हैं तो घर बैठे ही निम्बू जूस और चीनी  के मिश्रण से अपने हाथों , पाँवों और टांगों की रगड़ कर मालिश कर लीजिये    /

  त्योहारों की दौड़ धूप के बीच पर्याप्त पानी ,जूस या सूप लेना जरूर  याद रखें क्योंकि  गहमा गहमी के बीच  आप के शरीर में नमी में कमी आ सकती है जिससे आपकी त्वचा शुष्क हो सकती है और आप थकी थकी से दिखने लगेंगी /  डांडिया डांस में त्वचा की चमक बरकरार रखने में पर्याप्त  तरल पदार्थ /लिक्विड बहुत जरूरी होता है / नारियल पानी ,निम्बू पानी , ताजा पानी , ताजा जूस आपको तारो ताजा रखेगा जिससे आपको थकबाट महसूस नहीं होगी और आप की त्वचा प्रकृतिक तौर पर खिली रहेगी / आप अपने साथ कंसन्ट्रेटे निम्बू जूस , चीनी , काला नमक और काली मिर्च पाउडर रखिये तथा  ब्रेक के दौरान इसमें अपने स्वाद  के अनूरूप पानी मिलाकर  चुस्की लगा कर आहिस्ता आहिस्ता पी लीजिये / इससे आप के शरीर में नियमित ऊर्जा का संचार होगा तथा आपका स्वास्थ्य और आपकी मूड दोनों ही जोश /उत्साह से परिपूर्ण रहेंगे   /

पाँवो आपके जीवन का आधार होते हैं /  गरबा में आप दिल खोल कर जब नाचेंगी तो इसमें आपके पाँवों  की सेहत और मजबूती दोनों ही बहुत जरूरी होती हैं / अगर आप को सभी नौ दिन डांस करना है या समाजिक , धार्मिक  उत्स्बों में सक्रिय हिस्सेदारी करनी है तो आप प्रतिदिन पाँवों पर जरूर ध्यान दीजिए अन्यथा कहीं आपके पाँवों ही जबाब न दे जाएँ /

पांवों में थकाबट की बजह से होने बाली दर्द को कम करने और पाँवों को  तरो ताजा रखने के लिए रोजाना सोने से पहले पांवों की मालिश बहुत जरुरी है /

आधे टब गर्म पानी मे आधा कप बेकिंग सोडा ,  थोड़ा सा सैंधा नमक , एक कप एप्पल साइडर  तथा कुछ बूंदें लैवेंडर तेल   डाल कर अपने पाँवों को इस मिश्रण में कुछ देर तक टब में रहने दीजिये तथा उसके बाद पाँवों को साफ़ कॉटन से  साफ़ कर  लीजिये /इससे आपके पाँव तरो ताजा ,मुलायम और सुदृह रहेंगे /

इस त्यौहार में दौरान अपनी प्राकृतिक आभा एवं सौंदर्य बनाए रखने के लिए सबसे पहले अपनी त्वचा को साफ करें तथा उस पर तरल माॅइस्चराइजर लगा लीजिए। तैलीय त्वचा के लिए काॅटनवूल की मदद में चेहरे पर अस्ट्रिजन्न्ट लोशन लगा लीजिए तथा कुछ मिनट तक इंतजार करने के बाद चेहरे के दाग धब्बों को फांउडेशन लगाने से पहले संगोपक से ढक लीजिए या धब्बों पर हल्के रंग का फाऊंडेशन लगाए तथा उसके बाद पूरे चेहरे पर सामान्य फाऊंडेशन का उपयोग करें। यदि आप कोई मुहांसा या काला धब्बा कवर करना चाहते है तो उसे फांउडेशन के उपयोग से पहले ढक लें।

Also Read: स्वास्थ्य…..ब्लड इन्फेक्शन के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख कारण हैं

चेहरे पर फाउंडेशन लगा कर इसे गीले स्पंज से या ऊंगलियों की मदद से चेहरे तथा गर्दन पर पूरी तरह मिला लें। फाऊंडेशन को स्थिर करने के लिए खुला पाऊडर उपयोग में लाएं फाउंडेशन को मटमैले टोन से उपयोग करें न कि गुलाबी टोन से। मेरी राय में भारतीय त्वचा पर मटमैला रंग काफी जंचता है। यदि आपकी त्वचा अत्यध्कि गोरी है तो गुलाबी रंगत वाली मटमैली टोन का उपयोग करें। यदि आपकी त्वचा निखरी है लेकिन इसमें पीलापन है तो उस दशा में गुलाबी रंगत वाली टोन का उपयोग न करें बल्कि बिस्कुट रंगत को टोन का उपयोग करें। सांवले रंग में भूरे रंग की टोन उपयुक्त है। मेरे विचार में ज्यादातर भारतीय त्वचा के रंग पीले की अपेक्षा मटमैले तथा बिस्किट फाउंडेशन में ज्यादा आकर्षक दिखते है।

नवरात्रों में पावन त्यौहारों में आप गोल्ड फाउंडेशन का उपयोग भी कर सकती है। इसे चेहरे पर लगाईए तथा गीले स्पंज से पूरे चेहरे पर धूमा दीजिए ताकि त्वचा को सुनहरी रंगत दी जा सके। जब भी आप मेकअप करे तो उसे जरूरत से ज्यादा न लीपें तथा न ही जयादा रंगड़े। फाउंडेशन या ब्लशर में उसे स्पर्श से उंगलियांे के उपयोग से लगाना ही बेहतर होता है। इसे गीले स्पंज से भी हल्के तरीके से पूरे चेहरे पर लगाया जा सकता है।

गालों पर हल्के बल्शर का प्रयोग किया जाना चाहिए तथा पाऊडर ब्लशर का उपयोग आसानी से किया जा सकता है तथा उसे पाऊडर लगाने के बाद प्रयोग करें। इसे गालों पर लगाने के बाद ऊपरी तथा नीचली तरफ सहजता धीरे-धीरे लगाऐ। 

उसके बाद गालों पर हल्के रंग हाईलाइटर का प्रयोग करें तथा इसे पूरी तरह त्वचा पर मिला लें।

रात्रि में ब्लशर के रंगों का होंठों के रंगों के अनूकूल होना जरूरी नहीं है यदि आपने नारंगी लिपस्टिक लगाई है तो नारंगी व्लशर का प्रयोग न करें। निखरी त्वचा के लिए गुलाबी तथा लाल ब्लशर का प्रयोग करें। यदि आपकी त्वचा में पीलापन है तो नारंगी ब्लशर के उपयोग से परहेज करें । गेहूएं रेग की त्वचा के लिए  गुलाबी, मुंगिया, कांस्य रंग अत्याधिक लाभदायक हो सकते है तथा सांवले रंग के लिए आलू बुखारा, गहरा लाल रंग तथा कांस्य रंग सबसे ज्यादा उपयुक्त साबित होगा।

  रात को सोने से पहले अपना मेक अप / ज्वेलरी उतारना  न भूलें / ज्वेलरी  पर दिन भर की जमा धूल मिट्टी को हटाने के लिए  ज्वेलरी को धो कर साफ कपड़े से पौंछ दें  ताकि किसी एलर्जी  से बचा जा सके / मेक अप  को बेबी आयल की मदद से आहिस्ता से हटाएँ  तथा प्रभाबित त्वचा पर आइस मलें /त्वचा पर वर्जिन  नारियल तेल की मालिश बहुत लाभदायक होगी   

लेखिका अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त  सौन्दर्य विशेषज्ञ है तथा हर्बल क्वीन के रूप में लोकप्रिय है।


Related posts

हिमाचल बजट 2025 : बुजुर्गों के ब्लड टेस्ट घर पर, ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट

Nation News Desk

स्वास्थ्य…..ब्लड इन्फेक्शन के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख कारण हैं

Nation News Desk

स्वास्थ्य…..

Nation News Desk

सीएचसी में होंगे डिजिटल एक्स रे-अल्ट्रासाउंड

Nation News Desk

सलूणी में छिनी थी रोशनी, धर्मशाला में दिखी दुनिया

Nation News Desk

सर्दियों में बालों की देखभाल – शहनाज हुसैन

Nation News Desk

विटामिन और उनके खोजकर्ता / Vitamins and their discoverers

Nation News Desk

विटामिन B12 और D की कमी का आयुर्वेदिक समाधान

Nation News Desk

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

Nation News Desk

यूरिक एसिड हमारे जीवन में रोगों का घर

Nation News Desk

भारत के सबसे अमीर डोसा वाले: सड़क से लेकर करोड़ों की कमाई तक का सफर #dosa

Nation News Desk

बालों के लिए फायदेमंद है मुलेठी —-शहनाज़ हुसैन 

Nation News Desk

बारिश में नहाने के नुकसान: मज़ा नहीं, मुसीबत भी!

Nation News Desk

प्रमुख अम्लों के प्राकृतिक स्रोत / Natural Sources of Major Acids

Nation News Desk

पंजाब में मरीजों को नहीं मिलेगा इलाज: हड़ताल पर जाएंगे डॉक्टर, ओपीडी करेंगे बंद, आंदोलन का एलान

Nation News Desk

देशभर में 14 हजार से अधिक केंद्रों पर मिल रही हैं जेनेरिक दवाएं : स्वास्थ्य मंत्री

Nation News Desk

गंदा पानी पीने से 100 लोग बीमार, गांव में फैला डायरिया, खुले में बह रही होटल की सीवरेज

Nation News Desk

कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के गुरुवार को 2 केस मिले हैं। पहला मामला उत्तर प्रदेश का है। लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है

Nation News Desk

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 35 एफसीडी दवाओं के उत्पादन-बिक्री पर रोक

Nation News Desk

Your coffee isn’t just a treat—it may help you live longer!

Nation News Desk

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!