पाकिस्तान में एक और आतंकी मारा गया, अब मसूद अजहर का रिश्तेदार कारी एजाज ढेर; सरेराह गोलियों से भूना
पाकिस्तान में एक और आतंकी मारा गया, अब मसूद अजहर का रिश्तेदार कारी एजाज ढेर; सरेराह गोलियों से भूना
पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने आतंकी कारी एजाज आबिद पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वह भारत के दुश्मन और जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का रिश्तेदार था और देवबंद विचारधारा से जुड़ा था। वह अपने संगठन के जरिये युवाओं को बहला-फुसलाकर जैश-ए-मोहम्मद में भर्ती करता था।
पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के रिश्तेदार कारी एजाज आबिद को ढेर कर दिया। हमालवरों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में पिस्खारा इलाके में मस्जिद से बाहर निकलते समय उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हमले में कारी एजाज का खास सहयोगी कारी शाहिद भी बुरी तरह घायल हो गया।