विद्यालय का वार्षिक परिणाम घोषित ,छात्रों ने दिखाया अच्छा प्रदर्शन
विद्यालय का वार्षिक परिणाम घोषित ,छात्रों ने दिखाया अच्छा प्रदर्शन
कुनिहार से हरजिंदर ठाकुर की रिपोर्ट :-आज दिनांक 13 मई, 2025 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा घोषित कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में गुरुकुल इंटरनेशनल विद्यालय कुनिहार के विद्यार्थियों का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
सत्र 2024-25 में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा आस्था ने 87.2 %, सुमृता ने 84.2 %, धैर्य ने 82.4%, कनव व नियति ने 80% अंक प्राप्त किए ।
विद्यालय निदेशक श्री समीर गर्ग व श्रीमती अदिति गर्ग जी ने छात्रों को उनकी मेहनत और लगन के लिए बधाई दी । इस सफलता के लिए उन्होंने स्कूल परिवार व अभिभावकों को भी शुभकामनाएँ दीं और छात्रों से भविष्य में भी इसी तरह की उत्कृष्टता बनाए रखने की आशा जताई।
स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता कौंडल जी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मेहनती छात्रों , समर्पित शिक्षकों और सहयोगी अभिभावकों को बधाई दी । उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत ,शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का संयुक्त परिणाम है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।