करसोग में चिट्टा तस्करों पर शिकंजा, सोनू गैंग के 30 गुर्गे गिरफ्तार
करसोग में चिट्टा तस्करों पर शिकंजा, सोनू गैंग के 30 गुर्गे गिरफ्तार….
शिमला- रामपुर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंडी जिले के करसोग में चिट्टा तस्करों पर सख्त शिकंजा कसा है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय सोनू गैंग से जुड़े 30 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को डीएसपी नरेश शर्मा के नेतृत्व में करसोग के विभिन्न क्षेत्रों से 7 और रामपुर से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले, 3 मार्च को पुलिस ने सोनू गैंग के सरगना सोहन लाल उर्फ सोनू और उसकी पत्नी गीता श्रेष्ट को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 26.68 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया था। इनके पास से 9,22,537 रुपये की संपत्ति भी जब्त की गई थी। इस मामले में अब तक 21 अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
शनिवार देर शाम पुलिस ने 9 और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम इस प्रकार हैं।
हुकम चंद उर्फ रिंकू वर्मा (करसोग)
महेंद्र कुमार (करसोग)
विमल ठाकुर (करसोग)
टंकेश्वर दत्त उर्फ नेगू वर्मा (करसोग)
आशीष कुमार (रामपुर, शिमला)
हनिश कुमार (करसोग)
सौरव (करसोग)
विजय कुमार उर्फ विशी शर्मा (करसोग)
ललित कायथ (रामपुर, शिमला)
डीएसपी नरेश शर्मा ने पुष्टि की कि नशे के कारोबार में लिप्त अन्य आरोपियों की जांच जारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि नशे की खरीद-फरोख्त में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।