शरद पूर्णिमा के पावन दिन कुनिहार में महाराजा पदम् सिह मेमोरियल स्टेडियम में आज से एहसास क्लब कुनिहार के सौजन्य से हिम एकादश कमेटी द्वारा हिम एकादश ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 4 का आगाज किया गया
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-शरद पूर्णिमा के पावन दिन कुनिहार में महाराजा पदम् सिह मेमोरियल स्टेडियम में आज से एहसास क्लब कुनिहार के सौजन्य से हिम एकादश कमेटी द्वारा हिम एकादश ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 4 का आगाज किया गया जिसमें प्रदेश की लगभग 64 टीमें भाग ले रहि है । आज प्रतियोगिता के शुभारम्भ पर कुनिहार पंचायत के प्रधान राकेश ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की व राकेश ठाकुर ने कमेटी द्वारा करवाये जा रही इस प्रतियोगिता के लिए कमेटी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कमेटी द्वारा इस तरह आयोजन करवाने की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से ही युवाओ को नशे से दूर रखा जा सकता है। आज का शुभारंभ जे एस एम बड़लग व सपाटू एकादश के मध्य खेला गया। जिसमें बड़लग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 105 रन बनाए जिसमे कर्ण ने 58 नाबाद रनो की पारी खेली वही दूसरी टीम स्पाटू किलर ने 106 रनों का लक्ष्य हासिल करलिया। स्पाटू किलर से विशाल ने 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकट के साथ 1 बेहतरीन केच लिया उन्हें मेन ऑफ द मैच रहे ओर स्पाटू किलर ने अगले राउंड में प्रवेश किया। दूसरा मैच आज डुमहेर एकादश बनाम अतिथ्य एकादश के मध्य खेला गया। जिसमें डुमहेर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की जिसमे पहले खेलते हुए 12 ओवर में 62 रन बनाए व अतिथ्य एकादश के सामने 12 ओवर में 63 रन का लक्ष्य रखा। जिसमे अतिथ्य एकादश ने 8 ओवर में ही लकसु5 को हासिल कर लिया जिसमे सनी ने 50 रन की नाबाद पारी खेली । सनी को मेन ऑफ द मैच दिया गया।इस अवसर पर विनीत, वैभव, चेतन, राहुल, मनोज, हरजिन्दर, दलजीत, सनी, मुकुल मोजूद रहे।।