केसीसी बैंक घोटाले की हो सीबीआई जांच, पूर्व विधायक मेहरा ने सरकार पर जड़ा आरोप; कहा, कोर्ट जाएंगे
केसीसी बैंक घोटाले की हो सीबीआई जांच, पूर्व विधायक मेहरा ने सरकार पर जड़ा आरोप; कहा, कोर्ट जाएंगे
कांगड़ा सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक में हुए करोड़ों रुपए के कथित घोटाले की सीबीआई जांच हो अन्यथा तथ्यों सहित उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। ये शब्द नगरोटा बगवां के पूर्व विधायक अरुण मेहरा ने बुधवार को कहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अधीन विभाग में सत्ता का दुरुपयोग कर करोड़ों का घोटाला हो गया, जिसमें उनके ही सहयोगी संलिप्त पाए जा रहे हैं तथा जिसमें सभी कायदे कानून को ताक पर रखकर मोटी कमाई पर हाथ साफ किया गया हो, ऐसे में मुख्यमंत्री की चुप्पी भी तमाम व्यवस्थाओं को संदेह के घेरे में ला खड़ा करती है। उन्होंने दो टूक कहा कि इतनी बड़ी संपत्ति को एक रसूखदार आदमी को बेचकर बैंक को हुए नुकसान का जिम्मेदार कौन है यह सार्वजनिक किया जाए। श्री मेहरा ने कहा कि जिस आदमी के लिए 24 करोड़ 21 लाख माफ कर 21 करोड़ 63 लाख में होटल बेचा गया, उस परिवार की 1998 के बाद अर्जित सारी संपत्ति की निष्पक्ष जांच हो
उन्होंने सत्ता की मिलीभगत से ओटीएस के नाम पर हुए बड़े घोटाले के लिए सीधे तौर पर वर्तमान सरकार को कटघरे में खड़ा किया तथा लोगों की जमापूंजी के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उनका यह भी कहना था कि जब ओटीएस के लिए रखे गए मामले की अवधि भी समाप्त हो गई, तो होटल की तालाबंदी कर नीलामी की प्रक्रिया क्यों नहीं अपनाई गई।