खड्डों-नालों से 100 मीटर तक नहीं बनाए जाएंगे सरकारी भवन, CM बोले, गलत जगह बनाया गया है धर्मपुर बस अड्डा
खड्डों-नालों से 100 मीटर तक नहीं बनाए जाएंगे सरकारी भवन, CM बोले, गलत जगह बनाया गया है धर्मपुर बस अड्डा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बोले, गलत जगह बनाया गया है धर्मपुर बस अड्डा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि उन्होंने टीसीपी मंत्री राजेश धर्माणी से इस बारे में चर्चा की है कि सरकारी भवन अब खड्डों, नदियों और नालों के 100 मीटर के दायरे में नहीं बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंडी जिला के धर्मपुर में बना बस अड्डा इसका प्रमाण है, जहां लगभग हर बरसात में नुकसान हो रहा है। वह सचिवालय में बैठक से पहले मीडिया से बात कर रहे थे। सीएम ने इस बस अड्डे का उदहारण देते हुए कहा कि वहां बस स्टैंड भी खड्ड और नाले के किनारे बना था, जिस कारण लगातार वहां नुकसान हो रहा है। यहां पहले भी नुकसान हुआ था और अब धर्मपुर में 10 करोड़ से ज्यादा का नुकसान केवल बसों को हुआ है। कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर के सत्याग्रह को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में विधायक इस तरह अनशन करें, तो बड़ी बात है। उन्होंने सडक़ परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों को बदलने की मांग की थी, क्योंकि धर्मपुर से गुजर रही सडक़ में काम ठीक नहीं हुआ है, जिसके कारण लोगों का नुकसान हो रहा था।
मंत्रालय ने अब हमीरपुर स्थित प्रोजेक्ट डायरेक्टर के इस दफ्तर को ही बंद करने की बात कही है। राज्य सरकार इस बारे में भारत सरकार से बात करेगी। सडक़ों की डीपीआर में हो रही