मंडी में मां-बेटे समेत पांच की मौत, दो लापता, पांच जिलों में आज भी भारी बारिश का येलो अलर्ट
मंडी में मां-बेटे समेत पांच की मौत, दो लापता, पांच जिलों में आज भी भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को भी हिमाचल के पांच जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
धर्मपुर में बाढ़ के बाद कुछ ऐसा मंजर देखने को मिला।
हिमाचल प्रदेश में सोमवार आधी रात को मौसम ने फिर कहर बरपाया। मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से मंडी और राजधानी शिमला में भारी तबाही हुई है। मंडी जिले के सुंदरनगर में देर रात को हुए भूस्खलन में मकान के भीतर सोए पांच लोग दब गए। इनमें तीन की मौत हो गई। भारी बारिश के चलते सोमवार रात उफान पर आई सोन खड्ड ने शिवदवाला से धर्मपुर तक जमकर तबाही मचाई। धर्मपुर बस अड्डे की एक मंजिल पूरी तरह जलमग्न हो गई और धरातल में बनीं दुकानों में पानी घुस गया। बस अड्डे पर खड़ीं एचआरटीसी की 18 बसें 200 मीटर तक बह गईं। ये पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बसों के अलावा भी दर्जनों छोटे वाहन बह गए। 100 से ज्यादा निजी और सरकारी वाहन बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई दुकानें व घर बाढ़ की चपेट में आ गए। आधी रात को आई आफत के बीच लोगों ने घरों की छतों पर चढ़कर जान बचाई। यहां एक ट्रैवलर चालक एवं मेडिकल स्टोर का संचालक अभी लापता हैं।