रा०व०मा०वि० ममलीग में एन०एस०एस० का सात दिवसीय शिविर 8 नवंबर से 14 नवंबर तक
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-रा०व०मा०वि० ममलीग में एन०एस०एस० का सात दिवसीय शिविर 8 नवंबर से 14 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आज छठे दिन विभिन्न गतिविधियां राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा की गई । जिसमें प्रभात फेरी, योग व आसन उसके उपरांत प्रोजेक्ट वर्क के तहत गांव ममलीग में पानी के स्रोतों व गलियों की साफ सफाई की गई साथ ही स्वास्थ्य केंद्र की भी साफ सफाई की गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने चार बोरी प्लास्टिक कचरे की एकत्र की तथा उसका निपटान भी किया। दोपहर बाद बौद्धिक सत्र में एस०एच०ओ० पुलिस थाना सायरी श्री बाला राम ठाकुर जी द्वारा स्वयंसेवियों को साइबर क्राइम व अन्य तरह के जुर्म नशे आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम अधिकारी संदीप ठाकुर वह बिना गुप्ता के अतिरिक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश चौहान प्रवक्ता श्री राम नेगी रघुवीर सिंह मनोज ठाकुर प्रदीप कुमार मदन कुमार आदि उपस्थित रहे।