भारतीय राज्य पेंशनर संघ कुनिहार इकाई की मासिक बैठक
कुनिहार से हरजिंदर ठाकुर की रिपोर्ट:- भारतीय राज्य पेंशनर संघ कुनिहार इकाई की मासिक बैठक आज इकाई के अध्यक्ष आर पी, जोशी की अध्यक्षता मे लोकनिर्मान विश्राम गृह मे हुई। जिसमे संघ के प्रदेश मंत्री इंद्र पाल शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक मे सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। शर्मा ने गत दिनों मंडी मे राज्य स्तरीय स्मेलन मे हुए निर्णय के बारे मे बताया कि संघ के अन्य 6संगठनो की सयुक्त समिति के द्वारा सरकार को एक नोटिस दिया गया है जिसमे पेंशनरो के सभी बकाया राशि, देय महगाई राहत की किसतो का भुगतान एक महीने मे किये जाने की मांग की है। यति सरकार ऐसा नही करेगी तो बजट सैशन के समय प्रदेश भर से हजारों पेंशनर शिमला मे धरना प्रदर्शन करेगे तथा पूरे प्रदेश मे सरकार के विरुद्ध आंदोलन अभियानं शुरू किया जायेगा। बैठक मे सभी वक्ताओ ने पेंशनरो की सरकार के द्वारा की जा रही अंदेखि की कड़ी निंदा की तथा संघ के द्वारा दी जाने वाली काल मे बड़ चड कर भाग लेने का संकल्प लिया। बैठक मे स्थानीय हस्पताल मे आज तक एक मैडिसन एम डी की नियुक्ति न किये जाने, ट्रेफिक ब्यवस्था के लिए अलग से स्टाफ न दिये जाने के लिए सरकार की कड़ी आलोचना की गई। बैठक मे ओम प्रकाश गर्ग, श्यामा नंद, गोपाल कृष्ण, सुशील शर्मा, राजेश जोशी, विद्या गर्ग, तारा चौ ध री, जे, पी, शाह, रमेश योगी राज, हरदेव, कुलदीप भरद्वाज, सोहन लाल, जिया लाल, भवानी शंकर, चेत राम तनवर, हरिदास, भगवान सिंह, सहित अन्य उपस्थित रहे।