सरकारी डिपो में मिलने वाले चावल में निकले प्लास्टिक जैसे चावल
सरकारी डिपो में मिलने वाले चावल में निकले प्लास्टिक जैसे चावल
चम्बा जिले के कुछ सरकारी डिपुओं में मिलने वाले चावल में प्लास्टिक के चावल पाए गए हैं जिससे लोगों के स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो गया है। इस बारे में शिकायत को लेकर साहो क्षेत्र के सराहन के सुभाष कुमार ने एसी टू डीसी अपराजिता चंदेल के माध्यम से प्रदेश सरकार व खाद्य आपूर्ति विभाग को ज्ञापन सौंपा।
सुभाष ने बताया कि बीते कुछ समय से सरकारी डिपो में मिलने वाले राशन में चावल में मिलावट की जा रही है। क्षेत्र के कुछ सरकारी डिपुओं में मिलने वाले चावल के साथ प्लास्टिक के चावल भी पाए गए हैं। ऐसे में सरकारी डिपो से राशन लेने वाले लोगों में सरकार के खिलाफ रोष है। उन्होंने बताया कि डिपो के चावल की स्कूलों में भी सप्लाई की जाती है। मिड-डे मील के भोजन में सरकारी डिपो का राशन इस्तेमाल किया जाता है जहां रोजाना चावल बन रहे हैं।
हालांकि प्लास्टिक के चावल मिक्स करके कब से दिए जा रहे हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन काफी स्थानों से ऐसी शिकायत पाई गई हैं कि सरकारी डिपो में प्लास्टिक के चावल पाए गए हैं। सरकार इस बारे में गहनता से जांच करके दोषियों के खिलाफ करवाई करे और जिन स्कूलों में सरकारी डिपो के चावल की सप्लाई की गई है वहां उचित जांच करके ही मिड-डे मील पकाने के निर्देश दिए जाएं।
जांच की जाएगी
उधर एसी टू डीसी अपराजिता चंदेल ने बताया कि इस बारे में जांच की जाएगी तथा उचित दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
