7.5 C
New York
November 27, 2024
NationNews
Home » Blog » नगर पंचायत कुनिहार के सम्बन्ध में अधिसूचना
Himachal

नगर पंचायत कुनिहार के सम्बन्ध में अधिसूचना

नगर पंचायत कुनिहार के सम्बन्ध में अधिसूचना
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-
प्रदेश सरकार द्वारा नगर पालिका अधिनियम, 1994 (1994 का अधिनियम संख्याक 13) की धारा 4 की उप धारा (2) के तहत सोलन ज़िला में नगर पंचायत कुनिहार को अधिसूचित किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने दी।
अजय यादव ने कहा कि नगर पंचायत कुनिहार के तहत पटवार वृत्त कुनिहार के मोहाल थावना के 316873 वर्ग मीटर, पटवार वृत्त हाटकोट के मोहाल कोठी फर्स्ट के 343979 वर्ग मीटर, पटवार वृत्त हाटकोट के मोहाल हाटकोट के 570187 वर्ग मीटर, पटवार वृत्त हाटकोट के उप महाल कोठी सैकडं के 181112 वर्ग मीटर, पटवार वृत्त कुनिहार के मोहाल ऊंचा गांव के 394047 वर्ग मीटर तथा पटवार वृत्त हाटकोट के उप महाल पुलहाडा के 111129 वर्ग मीटर क्षेत्र को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि कुल 1917327 वर्ग मीटर क्षेत्र को नगर पंचायत कुनिहार में सम्मिलित किया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इन क्षेत्रों को नगर पंचायत कुनिहार में सम्मिलित किए जाने के सम्बन्ध में आक्षेप लिखित में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन को प्रेषित करने होंगे। उन्होंने कहा कि आक्षेप अधिसूचना के हिमाचल प्रदेश के राजपत्र (ई-गजट) में प्रकाशन की तारीख से दो सप्ताह की अवधि में लिखित में प्रेषित करने होंगे। इन आक्षेपों को हिमाचल प्रदेश के प्रधान सचिव, शहरी विकास को प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त अवधि की समाप्ति के उपरांत कोई भी आक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Related posts

पेपर लीक की मुख्य आरोपी को झटका, उमा आजाद के बेटे को नहीं मिलेगी नियुक्ति

Nation News Desk

हिमाचल में एजुकेशन सेक्टर के फैसलों पर मुहर, पूर्व केंद्रीय शिक्षा सचिव ने क्यों की तारीफ

Nation News Desk

हिमाचल प्रदेश में अब गर्भवती महिलाओं का राशन कोई दूसरा व्यक्ति नहीं ले पाएगा। अब गर्भवती महिलाओं को चेहरा स्कैन कर आंगनबाड़ी केंद्रों में पूर्ण आहार मिलेगा

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!