Online Fraud : लग्जरी कार के लालच में लुटाए साढ़े 11 लाख रुपए
हमीरपुर के व्यापारी से ऑनलाइन ठगी
शातिरों ने झांसे में फंसा कर बनाया शिकार
जिला के एक व्यक्ति से शातिरों ने साढ़े 11 लाख रुपए की ठगी की है। केबीसी के नाम पर फ्रॉड कॉल कर लग्जरी गाड़ी इनाम में निकलने का झांसा देकर व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया गया। लग्जरी गाड़ी के लालच में व्यक्ति अपनी गाढ़ी कमाई के साढ़े 11 लाख रुपए लुटा बैठा। एक महीने तक व्यक्ति गाड़ी के चक्कर में रुपए लुटाता ही रहा। शातिर हर बार गाड़ी देने के लिए कुछ औपचारिता पूरी करने की बात कहते तथा उसके लिए रुपए की डिमांड कर देते। व्यक्ति इनके झांसे में आकर रुपए देता रहा। एक महीने तक यही सिलसिला चलने के बाद जब उसे समझ आया कि उसके साथ धोखा हो रहा है, तो उसने मामला पुलिस तक पहुंचाया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए इसका करीब दो लाख रुपए होल्ड भी करवा दिया है। यह इसे माननीय न्यायालय की निर्धारित औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत पुलिस के माध्यम से मिल जाएगा।
जानकारी के मुताबिक लाखों रुपए की साइबर ठगी एक व्यापारी से की गई है। हमीरपुर जिला का एक व्यापरी शातिरों के झांसे में आ गया। शातिरों ने फ्रॉड कॉल कर बताया कि वह केबीसी से बोल रहे हैं तथा उसे एक लग्जरी कार इनाम में निकली है। व्यक्ति शातिरों के झांसे में आ गया तथा लग्जरी कार के सपने दखने लग पड़ा। बाद में शातिरों ने लग्जरी कार को देने के लिए कुछ औपचारिकताएं बताईं। इन औपचारिकताओं को पूरा करने में व्यक्ति से कई बार रुपए लिए गए। कुल मिलाकर जब साढ़े 11 लाख रुपए व्यक्ति दे बैठा तो किसी के समझाने के उपरांत उसने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि शातिरों के झांसे में न आएं।