पठानकोट में मिली पाकिस्तानी नाव सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप, BSF ने बॉर्डर पर खंगाला चप्पा-चप्पा, अलर्ट
पंजाब के पठानकोट में पाकिस्तानी नाव मिलने से हड़कंप मच गया है। सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट हो गई हैं। बीएसएफ की तरफ से बॉर्डर एरिया पर तलाशी अभियान चलाकर चप्पा चप्पा खंगाला गया है।
भारत-पाकिस्तानी सीमा की जीरो लाइन के पास बहते तरनाह नाले में पाकिस्तानी नाव मिली है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की बटालियन 121 के जवानों ने गत रात नाव बरामद की है। यह नाव पाकिस्तान की ओर से बहकर पठानकोट पहुंची है। बोट को कब्जे में लेकर बीएसएफ ने तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन नरोट जैमल सिंह को सूचना दी।
पाकिस्तानी नाव की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों में भी हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह से ही पुलिस, घातक कमांडो ने सीमावर्ती क्षेत्र का करीब 3 किलोमीटर एरिया का चप्पा-चप्पा खंगाला, हालांकि अभी तक कुछ नहीं मिला। दूसरी तरफ एजेंसियों ने नाव के बारे जानकारी हासिल करने के लिए नाले के पास खेतों खलियान में काम करने वाले लोगों से पूछताछ की।
गंदरबाल में आतंकी हमले वाले दिन ही मिली नाव
पठानकोट के साथ लगते जेएंडके राज्य के गंदरबाल में श्रीनगर-लेह हाईवे पर सोनमार्ग के पास गगनगीर क्षेत्र में जेड मोड़ सुरंग निर्माण कर रही कंपनी में कार्यरत प्रवासी मजदूरों पर रविवार की रात आतंकियों ने हमला किया था