8.7 C
New York
November 21, 2024
NationNews
Home » Blog » Paris Olympics: सोने पर निशाना साधेगी मनु बिटिया, हरियाणा की बेटी से देश को उम्मीद
Latest News

Paris Olympics: सोने पर निशाना साधेगी मनु बिटिया, हरियाणा की बेटी से देश को उम्मीद

पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंचने पर परिवार और गोरिया क्षेत्र में खुशी का माहौल है। मनु भाकर मेडल के लिए रविवार को निशान लगाएंगी। परिजनों को पूरी उम्मीद है कि उनकी बेटी इस बार स्वर्ण पदक पर ही निशाना साधेगी।

मनु भाकर के प्रदर्शन को लेकर समस्त गोरिया क्षेत्र व परिजनों में खुशी की लहर है। पिता रामकिशन भाकर व मां सुमेधा भाकर को पूरी उम्मीद है कि इस बार मनु भाकर विदेशी सर जमीन पर तिरंगा लहराएंगी और स्वर्ण पदक जीतेगी।

परिजनाें का दावा है कि मनु 20 वर्षों में किसी व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली वे पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई हैं। पिछली बार सुमा शिरूर एथेंस 2004 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थी। 27 शाॅट्स इनर सर्किल लगाने वाली पहली इकलौती खिलाड़ी है। भारतीय शूटर्स मनु भाकर के पास रविवार को मेडल जीतने का सबसे बेहतरीन मौका है।

मनु का उपलब्धि भरा सफर
मनु का खेल सफर उपलब्धियों भरा है। साल 2017 में मनु ने केरल में नेशनल चैंपियनशिप में नौ स्वर्ण पदक जीतकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया इसी वर्ष एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में भाकर ने रजत पदक अपने नाम किया। मैक्सिको के गुआदालाजरा में 2018 अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट शूटिंग वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर पिस्टल फ़ाइनल में, भाकर ने दो बार के चैंपियन अलेजांद्रा ज़वाला को हराया। इस जीत से वे वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय खिलाड़ी बन गईं। 2018 में आईएसएसएफ़ जूनियर विश्व कप में भी डबल स्वर्ण जीता उसी वर्ष, 16 साल की उम्र में उन्होंने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, अपने स्कोर के साथ साथ उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में एक नया रिकॉर्ड भी स्थापित कर किया। मई 2019 में, मनु ने म्यूनिख आईएसएसएफ़ विश्व कप में चौथे स्थान पर रहने के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 2021 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया अगस्त 2020 में मनु भाकर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक वर्चुअल पुरस्कार समारोह में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया। मन्नू भाकर को मां के हाथ का खीर चूरमा उन्हें बहुत पसंद है।

आज दोपहर 3.30 बजे होगा मनु भाकर का मुकाबला
10 मीटर एयर पिस्टल महिला इवेंट में भारत की मनु भाकर फाइनल में प्रवेश कर गई हैं। वह तीसरे स्थान पर रहीं। अब रविवार को फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे। मनु भाकर भारतीय समय के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे मेडल के लिए निशाना लगाएंगी।

Related posts

Boy Rapes and Kills Sister: A boy raped his younger sister after watching porn and then killed her, with his mother and two sisters helping in the cover-up

Nation News

Cabinet sub-committee unanimously opines in  the matter of JOA (IT) post code 817 results

Nation News Desk

Bachchan Father-Son Duo Continues Property Buying Spree, Investments Cross Rs. 100 Crore in 2024 with Latest Purchase: Square Yards

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!