PGI चंडीगढ़ में करीब 1600 हॉस्पिटल अटेन्डेंट हड़ताल पर , जानिये वजह ।
पीजीआई मै आज हॉस्पिटल हॉस्पिटल attendant ने हड़ताल कर दी है, एरियर न दिए जाने को लेकर वो हड़ताल पर चले गए हैं। करीब 1600 हॉस्पिटल attendant हड़ताल पर हैं। जिनका कहना है ,की जब तक उन्हें एरियर नहीं दिया जाता, वो हड़ताल पर ही रहेंगे।
जिससे पीजीआई मैं आज मरीजों को ,काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। H A का कहना है, कि उनका कई सालों से एरियर पेंडिंग है। जिसको लेकर वो, पिछले माह पीजीआई पर्शासन से मीटिंग कर चुके हैं। जिन्होंने 10 अक्टूबर तक का आश्वासन दिया था। लेकिन, अभी तक नही दिया गया ।और ना ही समय से उन्हें वेतन दिया जाता है।
देखिये क्या बोले विकरमजीत, प्रधान, आल कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन। नेशन न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट चंडीगढ़