PM मोदी के पैसों से चल रही हिमाचल की कांग्रेस सरकार: राजीव बिंदल
नाहन। हिमाचल प्रदेश में वर्ष में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना ने ग्रामीण सडक़ों का कायाकल्प किया है। जिसका सीधा श्रेय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है, जिन्होंने हिमाचल की ग्रामीण सडक़ों पर करोड़ों के बजट से हिमाचल के लोगों की भाग्य रेखाओं को सवांरा है।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार इन उपलब्धि के लिए किसी भी तरह से केंद्र की सरकार की आभारी नहीं, बल्कि योजनाओं का श्रेय खुद लेने पर तुली है। डा. राजीव बिंदल ने मंगलवार को कहा कि अकेले जिला सिरमौर के नाहन लोक निर्माण सर्किल में विगत दो वर्षों 262 करोड़ की राशि पीएमजीएसवाई के तहत मिल चुकी है। लिहाजा कहा जा सकता है कि मोदी सरकार के पैसों से ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार चल रही है।