पंजाब के बस स्टैंड बंद थमें बसों के पहिए, यात्री परेशानी, सरकार के खिलाफ नारेबाजी, आखिर क्या है माजरा
पंजाब में बुधवार को बसों के पहिए थमे रहे। प्रदेश भर में बस अड्डों को बंद रखा गया। बस न चलने से यात्री परेशान रहे। बस स्टैंड के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
पंजाब में बुधवार को बस स्टैंड बंद कर दिए गए। बस स्टैंड के अंदर न बसों को एंट्री दी गई और न ही कोई बस बाहर आई। इस वजह से सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को हुई। यात्री बसों का इंतजार करते रहे, लेकिन उनका यह इंतजार लगभग दो घंटे तक चलता रहा। दोपहर 12 बजे जब बस स्टैंड खोले गए तो बसों का आगमन शुरू हुआ।
बता दें कि पंजाब में पनबस कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सभी बस अड्डों को दो घंटे के लिए बंद कर दिया था। बस अड्डों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बस कोई भी बसें नहीं चलीं। होशियारपुर बस स्टैंड पर पनबस कर्मचारियों बस अड्डे को बंद रखा और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पनबस कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार को पंजाब सरकार के परिवहन मंत्री के साथ यूनियन की बैठक हुई थी। बैठक में मांगों पर सहमति नहीं बनी। इसके बाद पनबस कर्मचारी यूनियन की ओर से फैसला लिया गया कि बुधवार को दो घंटे के लिए पंजाब के सभी बस स्टैंड बंद रखे जाएंगे। बसों के पहले दो घंटे तक नहीं चलेंगे।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं।