रिफाइंड के 910 ग्राम पाउच में 560 ग्राम तेल, कम सामग्री मिलने से डिपोधारक खफा
मंडी के बालीचौकी में वीडियो वायरल, कम सामग्री मिलने से डिपोधारक खफा
खाद्य आपूर्ति निगम के डिपो में निर्धारित माप-तोल के अनुसार पूरा नहीं मिल रहा है, जिसके चलते डिपोधारकों को हर माह चूना लग रहा है। प्रदेश के घुमारवीं क्षेत्र के बाद अब मंडी जिला के बालीचौकी क्षेत्र के एक डिपो में 910 ग्राम रिफाइंड तेल के पाउच में 530 ग्राम तेल निकला है। डिपोधारक ने कम मात्रा के रिफाइंड तेल की वीडियो भी वायरल की है। इसी माह बिलासपुर के घुमारवीं ब्लॉक में सेऊ नामक स्थान पर स्थित उचित मूल्य की दुकान पर भी निगम के गोदाम से आटा व चावल कम भेजे गए । डिपो धारक ने इसकी शिकायत खाद्य आपूर्ति विभाग व समिति से की। उक्त डिपो धारक का आटा व चावल विभागीय निरीक्षक ने गोदाम इंचार्ज के सामने डिपो पर चैक किया, तो आटा व चावल दोनों कम पाए गए।
निगम द्वारा डिपुओं पर भेजी जा रही सरसों तेल व रिफाइंड की पेटियों में 12 पाउच के बजाए 11 पाउच ही निकल रहे हैं, तो कभी पाउच कटे-फटे आ रहे हैं, जिससे डिपो धारकों का आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। समिति ने कहा कि शीघ्र ही सीएम व उपमुख्यमंत्री से मिलकर अपनी लंबित मांगों से अवगत करवाया जाएगा।
प्रदेश भर से आ रही शिकायतें
प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने कहा कि समिति को प्रदेश भर से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं। सरकार डिपो संचालकों को मात्र चार प्रतिशत कमीशन दे रही है, जो डिपो का संचालन करने पर ही खर्च हो जाता है। कांग्रेस ने डिपो धारकों को सरकार बनने पर 20000 रुपए मासिक वेतन व वन टाइम लाइसेंस की व्यवस्था करने का वादा किया था।