8.4 C
New York
November 21, 2024
NationNews
Home » Blog » आरटीसी भोंडसी में प्रशिक्षु सिपाहियों के बैच नंबर-90 का दीक्षांत समारोह आयोजित, 978 प्रशिक्षु सिपाही हुए जनसेवा में समर्पित
Latest News

आरटीसी भोंडसी में प्रशिक्षु सिपाहियों के बैच नंबर-90 का दीक्षांत समारोह आयोजित, 978 प्रशिक्षु सिपाही हुए जनसेवा में समर्पित

आरटीसी भोंडसी में प्रशिक्षु सिपाहियों के बैच नंबर-90 का दीक्षांत समारोह आयोजित, 978 प्रशिक्षु सिपाही हुए जनसेवा में समर्पित

  • आसूचना ब्यूरो के डायरेक्टर तपन कुमार डेका ने मुख्य अतिथि के तौर पर की शिरकत, परेड टुकड़ियों का किया निरीक्षण
  • वर्दी भत्ते, मोबाइल अलाउंस, यात्रा भत्ते तथा राशन भत्ते में की गई उल्लेखनीय वृद्धि- डीजीपी हरियाणा

-समारोह में” साइबर क्राईम, स्वच्छता एवं जागरूकता और शिष्टाचार” नामक बुकलैट का किया गया विमोचन

पंचकूला, 27 जुलाई। पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र भौंडसी में प्रशिक्षु सिपाहियों के बैच न. 90/एच0पी0ए0 का आज दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस दीक्षांत समारोह में 978 प्रशिक्षु सिपाही देश सेवा की शपथ लेने के बाद हरियाणा पुलिस के वेडे में शामिल हो गये हैं। दीक्षांत समारोह में आसूचना ब्यूरो के डायरेक्टर तपन कुमार डेका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होने परेड टुकङियों का निरीक्षण कर सलामी ली । समारोह में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में ”साइबर क्राईम स्वच्छता एवं जागरूकता और शिष्टाचार” नामक बुकलेट का विमोचन किया गया।

दीक्षांत समारोह में अपने विचार रखते हुए आसूचना ब्यूरो के डायरेक्टर तपन कुमार डेका ने कहा कि पुलिस की नौकरी एक व्यवस्था न होकर जनसेवा है। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षु बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अत्यंत चुनौती पूर्ण पुलिस सेवा को अपने जीवन यापन का जरिया बनाया है और अपना प्रशिक्षण कुशलतापूर्वक पूरा किया है। उन्होंने प्रशिक्षुओ से सीधा संवाद करते हुए कहा कि आपकी वास्तविक परीक्षा अब शुरू होगी और मुझे उम्मीद है कि आप पूर्ण जज्बे के साथ अपने दायित्वों को निभाएगें। उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रशिक्षुओ के अभिभावको को अपनी शुभकामनाये दी जिन्होने अपने बेटों को पुलिस सेवा के लिये प्रेरित किया। उन्होंने समारोह में प्रशिक्षण के दौरान अपनी क्षमताओ व दक्षताओ का कुशलतापूर्वक प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले सिपाहियो व उनके अभिभावको को बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने इस मौके पर आरटीसी भोंडसी के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी भव्य समारोह के आयोजन के लिए बधाई दी। दीक्षांत समारोह में परेड कमाण्डर प्रशिक्षु सिपाही अमन त्यागी रहे।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, हरियाणा शत्रुजीत कपूर ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बैच में कुल 978 जवानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। हरियाणा सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से उच्च शिक्षा प्राप्त जवान हरियाणा पुलिस में शामिल हुए हैं। इनमें से 303 जवान स्नातकोत्तर तथा 646 जवान स्नातक है। प्रशिक्षण में इन रैकरूट सिपाहियों को कानून ड्रिल, कम्प्यूटर, चुनाव डयूटी, हथियारों व बिना हथियारों के आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, बेतार यंत्रों के बारे में जानकारी, फायर फाइटिंग, भीड़ प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा और प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के विशेष प्रशिक्षण के साथ-साथ इन्हे योगा, स्मार्ट पुलिसिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग, मानव अधिकार, लिंग भेद तथा मानव व्यवहार आदि के सम्बंध में पूर्णतः प्रशिक्षित किया गया है जो नागरिक हितेषी पुलिस के रूप में जनसेवा में समर्पित रहेंगे। इन जवानों को और अधिक प्रतिभाशाली बनाने के लिये खेल-कूद, जन संवाद, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई है। जवानों को साईबर अपराध विशेषज्ञों द्वारा साईबर फ्राड, ATM Fraud आदि अपराधों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने हाल ही में कांस्टेबल तथा हैड कांस्टेबल के वर्दी भत्ते को 3000 हजार रूपये से बढ़ाकर 7500 रूपये किया है तथा एएसआई, एसआई, इंस्पेक्टर, डीएसपी का वर्दी भत्ता 4000 रूपये से बढ़ाकर 10 हजार रूपये प्रति वर्ष किया गया है। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों के लिए मोबाइल अलाउंस की सुविधा शुरू की जिसके तहत कांस्टेबल और हैडकांस्टेबल को 200 रूपये, एएसआई को 250, एसआई को 300 तथा इंस्पेक्टर को 400 रूपये प्रतिमाह का मोबाइल अलाउंस दिया जाता है। इसी प्रकार, पुलिसकर्मियों को मिलने वाले यात्रा भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है। पहले पुलिसकर्मियों को 10 दिन का यात्रा भत्ता मिलता था जो अब बढ़ाकर 20 दिन कर दिया गया है। आईआरबी और एचएपी के जवानो के राशन भत्ते को 840 रूपये से बढ़ाकर 2100 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है। इसी प्रकार, जिला पुलिस के डीएसपी व अन्य पुलिस ईकाईयों के पुलिस अधिकारियों का राशन भत्ता 600 रूपये से बढ़ाकर 1500 रूपये कर दिया गया है। पहले एचएपी तथा आईआरबी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को यह भत्ता नहीं दिया जाता था लेकिन अब एचएपी तथा आईआरबी में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी 800 रूपये प्रति माह का राशन भत्ता प्रदान किया जा रहा है। हरियाणा पुलिस के सभी प्रशिक्षण केन्द्रो में स्थाई व अस्थाई तौर पर नियुक्त प्रशिक्षक कर्मचारियों को मूल वेतन (बेसिक पे) का 20 प्रतिशत की दर से प्रशिक्षण भत्ता मंजूर किया जा चुका है।

इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, चारू बाली आईपीएस, ने सभी अतिथियों व प्रशिक्षुओ के अभिभावको का धन्यवाद किया तथा कठिन प्रशिक्षण उपरान्त जन सेवा के लिये तैयार जवानो को उनके उज्जवल भविष्य के लिये हार्दिक शुभकामनाये दी।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार राव आई.पी.एस. ए0डी0जी0पी0, संजय कुमार आई.पी.एस. ए0डी0जी0पी0, विकास अरोडा आई.पी.एस., राजेन्द्र कुमार आई.पी.एस., बी सतीश बालन आई.पी.एस., ओम प्रकाश आई.पी.एस., सिमरदीप सिंह आई.पी.एस., सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा प्रशिणार्थियों के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

एनएसआईसी मण्डी द्वाराबटवाड़ा गाँव में एनटीपीसी प्रायोजित प्रशिक्षण शुरू

Nation News Desk

गरीब बच्चों को भटकते देखा तो एसपी बद्दी ने ऑफिस में शुरू कर दी क्लास

Nation News Desk

6.9 Magnitude Earthquake Strikes Japan. Tsunami Alert Issued

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!