शिमला, कुफरी, चूड़धार और किलाड़ में सीजन की पहली बर्फबारी, सोमवार को कैसा रहेगा मौसम? जाने
हिमाचल प्रदेश में आज रविवार को ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। शिमला में भी फाहे गिरे हैं। वहीं, रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कोकसर, सिस्सू, दारचा, जिस्पा, कुंजुम दर्रा समेत ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है।
हिमाचल प्रदेश में लंबे समय बाद मौसम ने करवट ली है। रविवार को शिमला के रिज मैदान, कुफरी, सिरमौर के चूड़धार, नौहराधार, हरिपुरधार और चंबा के किलाड़ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जबकि शिमला के रिज मैदान पर भी फाहे गिरे हैं। लाहौल-स्पीति में रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कोकसर, सिस्सू, दारचा, जिस्पा, कुंजुम दर्रा समेत ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है। कुल्लू और बिलासपुर के नयना देवी में हल्की बूंदाबांदी हुई ह
प्रदेश में दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं, इससे पूरे प्रदेश का अधिकतम तापमान 5 से 6 डिग्री तक गिर गया है। प्रदेश के सात क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान शून्य के आसपास पहुंच गया है। ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 13.1 डिग्री पहुंच गया, जो इस सीजन में अब तक का सबसे कम है। इसके अलावा शिमला के नारकंडा का भी माइनस में, जबकि मनाली और सोलन का पारा शून्य में पहुंच गया। बर्फबारी के चलते अटल टनल और सिस्सू में सड़क पर फिसलन होने से वाहनों का जाम लग गया। जाम में फंसे 100 पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया। लाहौल-स्पीति के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने कहा कि लाहौल-स्पीति में बर्फबारी शुरू हो गई है, इसलिए पर्यटक मौसम को देखते हुए सफर करें। चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के सचे जोत में 30 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई।