सोलन जिला में डाक विभाग को कुनिहार व राम शहर में मिलेंगे अपने भवन,अभी तक किराए के भवन में चल रहे थे डाकघर
सोलन जिला में डाक विभाग को कुनिहार व राम शहर में मिलेंगे अपने भवन।
अभी तक किराए के भवन में चल रहे थे डाकघर।
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-
कुनिहार क्षेत्र में किराए के भवन में चल रहे डाक घर को जल्द ही अपना भवन मिल जाएगा। बैंकिंग क्षेत्र में केंद्र सरकार का महत्वपूर्ण उपक्रम डाक घर,जिसमे लोगो को अपने सेविंग,फिक्स डिपाजिट, एन एस एस सहित अन्य मदो में अपना पैसा जमा करवाना सुरक्षित तो लगता ही है,साथ मे ब्याज भी अच्छा मिलता है,जिस कारण इस महत्वपूर्ण बैंकिंग उपक्रम में लोगो का बहुत ज्यादा विश्वास है।
करीब 60 के दशक से आज तक डाक घर मुख्य बाजार सहित कई जगह शिफ्ट हो कर किराए के भवन में चलता रहा है,परन्तु अब सितंबर 2024 तक कुनिहार जनपद में विभाग का अपना भवन होगा। मुख्य सड़क मार्ग से लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मार्ग पर विभाग की अपनी जमीन पर अपने भवन का कार्य जोर शोर से चल पड़ा है।ठेकेदार को उक्त भवन का कार्य पूरा करने के लिये समय सीमा विभाग द्वारा दी गई है।भवन के पिलरों के कार्य के साथ ईंटो की चिनाई का कार्य उच्च गुणवत्ता व बेहतर मापदंडों के साथ विभाग करवा रहा है।
सोलन उप मण्डल के अधीक्षक आर डी पाठक ने दूरभाष पर बातचीत करते हुए बताया,कि विभाग उच्च मापदंडों के साथ भवन निर्माण ठेकेदार के माध्यम से कर रहा है।करीब 40 लाख की लागत से कुनिहार का डाक घर आधुनिक सुविधाओं के साथ बन रहा है।इस भवन निर्माण में कुछ अड़चने थी,जिन्हें सुलझा लिया गया है व निर्माण कार्य जोरो पर है।ठेकेदार को अतिशीघ्र इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।इसी तरह जिला सोलन के राम शहर में भी डाक विभाग का अपना भवन बन रहा है।