सी बी एस ई नेशनल रोप स्किपिंग/रस्सी कूद चैंपियनशिप में सुमन राठी झज्जर वाइस चेयरमैन नियुक्त।
मीडिया प्रभारी खेल दुष्यंत धनखड फरीदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि सी बी एस ई नेशनल रोप स्किपिंग चैंपियनशिप का आयोजन सिंगस हाई वर्ल्ड स्कूल शेरगढ साहा शाहबाद रोड अम्बाला में 4 सितंबर से 7 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है, और इस चैंपियनशिप में आयोजन कमेटी की वाइस चेयरमैन सुमन राठी झज्जर को नियुक्त किया गया है और इस चैंपियनशिप में देश के सभी राज्यों से 14 साल आयु वर्ग लडकी एवं 19 साल आयु वर्ग लड़कियां भाग ले रही हैं।
आयोजन कमेटी के चेयरमैन अमित राठी ने बताया कि सत्यवीर धनखड फरीदाबाद को लम्बे खेल अनुभव और विभिन्न खेल क्षेत्रों में खिलाड़ियों के भविष्य को ध्यान में रखकर बहुत ही अच्छे खेल परिणाम योग्यता को ध्यान में रखकर सी बी एस ई नेशनल रोप स्किपिंग चैंपियनशिप सिंगस हाई वर्ल्ड स्कूल शेरगढ साहा शाहबाद रोड अम्बाला में डायरेक्टर आफ चैंपियनशिप नियुक्त किया गया है।
चैंपियनशिप में मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन विजय गोयल ने कहा कि नेशनल रोप स्किपिंग चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए कमेटियों का गठन किया है और मैनेजमेंट कमेटी में स्कूल प्रिंसिपल अंजू सुखीजा, आर्गनाइजिंग कमेटी में विकास को डायरेक्टर,शिखा गुप्ता को असिस्टेंट डायरेक्टर, जगजीत फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट,
परमजीत को फूड एंड अकोमोडेंशन का इंचार्ज, सुनील सैनी ट्रांसपोर्ट इंचार्ज और दुष्यंत धनखड फरीदाबाद को डायरेक्टर प्रैस एंड मीडिया स्पोटर नियुक्त किया गया है।
डायरेक्टर आफ चैंपियनशिप सत्यवीर धनखड फरीदाबाद ने सी बी एस ई बोर्ड स्प्रोटर्स डायरेक्टर मंजीत सिंह, आयोजन कमेटी के चेयरमैन अमित राठी भापदौडा और मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन विजय गोयल का डायरेक्टर आफ चैंपियनशिप नियुक्त किए जाने पर हार्दिक धन्यवाद किया।