Sunita Williams Live: सुनीता विलियम्स की घर वापसी का प्रोसेस शुरू, 6 स्टेप्स में पूरी होगी लैंडिंग
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से रवाना होंगे और कल सुबह वे धरती पर लौट आएंगे, लेकिन उनकी लैंडिंग सतह पर न होकर, पानी में होगी। पूरी दुनिया में इस लैंडिंग का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
Sunita Williams: आखिरकार 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापसी करने वाले हैं। आज 18 मार्च की सुबह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर रवाना होंगे और 19 मार्च की सुबह पानी में उनके स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग होगी। दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी से जुड़े आज के पल-पल के लाइव अपडेट्स यहां देखें…
6 स्टेप्स में पूरी होगी वापसी-लैंडिंग
एस्ट्रोनॉट प्रेशर सूट पहनेंगे और हैच बंद होगा।
स्पेसक्राफ्ट ISS से अलग होगा। छोटे-छोटे ड्रैको थ्रस्टर्स अंतरिक्ष यात्रा को स्टेशन से दूर धकेलेंगे।
ड्रैको थ्रस्टर्स फायर करेंगे, जिससे स्पीड कम होगी और स्पेसक्राफ्ट धरती के और करीब पहुंच जाएगा।
27000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से स्पेसक्राफ्ट धरती के वायुमंडल में एंट्री करेगा। तापमान 1650 डिग्री होगा और 5 मिनट कम्यूनिकेशन कट जाएगा।
18000 फीट ऊंचाई पर 2 ड्रोग पैराशूट और 6000 फीट ऊंचाई पर 4 पैराशूट खुलेंगे और स्पेस्क्राफ्ट की स्पीड 24 किलोमीटर प्रति घंटा रह जाएगी।
फ्लोरिडा के समुद्र में स्पेसक्राफ्ट स्पलैशडाउन करेगा। जहां रिकवरी जहाज और रेस्क्यू टीमें तैनात रहेंगी।
बचाव दल स्पेसक्राफ्ट तक पहुंचेगा और अंतरिक्ष यात्रियों को यान से निकालकर हेल्थ चेकअप किया जाएगा।
सुनीता विलियम्स की वापसी का पूरा शेड्यूल
अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स की वापसी का पूरा शेड्यूल जारी किया है।
18 मार्च सुबह 08.15 बजे – हैच क्लोज (यान का दरवाजा बंद किया जाएगा)
18 मार्च सुबह 10.35 बजे – अनडॉकिंग (ISS से यान का अलग होना)
19 मार्च सुबह 2.41 बजे – डी-ऑर्बिट बर्न (वायुमंडल में यान का प्रवेश)
19 मार्च सुबह 3.27 बजे – स्प्लैश डाउन (समुद्र में यान की लैंडिंग)
19 मार्च सुबह 5 बजे – पूरे घटनाक्रम पर प्रेसवार्ता
नासा के अनुसार, मौसम की स्थिति को देखते हुए स्पलैशडाउन की जगह बदली जा सकती है।
कितना समय लगेगा लैंडिंग में?
बता दें कि नासा ने स्पेसएक्स ड्रैगन हैच क्लोजर की तैयारी शुरू कर दी है। ड्रैगन अंतरिक्ष यान का हैच बंद करने का प्रोसेस भारतीय समयानुसार आज सुबह 8:15 बजे शुरू होगा। भारतीय समयानुसार आज सुबह 10:35 बजे स्पेसक्राफ्ट की ISS से अनडॉकिंग होगी, यानी ड्रैगन कैप्सूल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अलग होगा। यह 19 मार्च को सुबह लगभग 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड होगा। इस सफर में करीब 17 घंटे लगेंगे। वापसी के शेड्यूल में मौसम के कारण बदलाव भी हो सकता है।
कैसे लौटेंगी सुनीता विलियम्स?
बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेने के लिए 15 मार्च 2025 को SpaceX का क्रू-मिशन अंतरिक्ष में गया। 4 एस्ट्रोनॉट्स के साथ इस मिशन को लॉन्च किया था। 16 मार्च को क्रू-10 मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा। अब क्रू-9 के चारों एस्ट्रोनॉट अपनी जिम्मेदारी क्रू-10 के एस्ट्रोनॉट्स को हैंडओवर करके स्पेस स्टेशन में सितंबर 2024 से पार्क अपने स्पेसक्राफ्ट से लौट रहे हैं। क्रू-10 मिशन पर गए अंतरिक्ष यात्रियों ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव 16 मार्च को स्पेस स्टेशन पहुंचे थे। सुनीता विलियम्स सहित अन्य एस्ट्रोनॉट्स ने उनका वेलकम किया था।