फिल्लौर में विवाहिता की संदिग्ध मौत: अंतिम स्नान में जांघ पर लिखा मिला सुसाइड नोट
फिल्लौर में विवाहिता की संदिग्ध मौत: अंतिम स्नान में जांघ पर लिखा मिला सुसाइड नोट
जालंधर। जालंधर देहात के कस्बा फिल्लौर में संदिग्ध परिस्थितियों में अमनदीप कौर (30) की मौत हो गई। उसके गले पर रस्सी के निशान मिले। अंतिम संस्कार से पहले ससुराल पक्ष की महिलाएं व अन्य रिश्तेदार जब उसे अंतिम स्नान करवा रहे थे तो उसकी जांघ पर काले पैन से मारने वालों के नाम के साथ सुसाइड नोट लिखा मिला। जल्दबाजी में ससुराल पक्ष वालों ने नाम मिटा दिए। पुलिस को जैसे ही इस मामले की भनक लगी तो महिला का शव को चिता से उठाकर कब्जे में ले लिया गया। जालंधर देहात के कस्बा फिल्लौर में संदिग्ध परिस्थितियों में अमनदीप कौर (30) की मौत हो गई। उसके गले पर रस्सी के निशान मिले। अंतिम संस्कार से पहले ससुराल पक्ष की महिलाएं व अन्य रिश्तेदार जब उसे अंतिम स्नान करवा रहे थे तो उसकी जांघ पर काले पैन से मारने वालों के नाम के साथ सुसाइड नोट लिखा मिला। जल्दबाजी में ससुराल पक्ष वालों ने नाम मिटा दिए। पुलिस को जैसे ही इस मामले की भनक लगी तो महिला का शव को चिता से उठाकर कब्जे में ले लिया गया। जानकारी के मुताबिक अमनदीप कौर की शादी 10 साल पहले गोलू के साथ हुई थी जो दो साल से दुबई में काम कर रहा है। उसके 2 लड़के और एक लड़की है। सोमवार सुबह अचानक अमनदीप कौर की मौत हो गई। ससुरालियों ने मायके वालों को बताया कि अमनदीप की हार्ट अटैक के कारण मौत हुई है। सब कुछ ससुरालियों के मुताबिक चल रहा था। अंतिम स्नान के समय रिश्तेदार मनप्रीत ने देखा कि अमनदीप की जांघ पर पैन से कुछ लिखा है। उसने ध्यान से पढ़ा तो लिखा था- मुझे कुछ होता है तो ये लोग जिम्मेदार होंगे। इससे पहले कि मनप्रीत अच्छे से पढ़ पाती, अमनदीप की ननद परवीन और बाकी महिलाओं ने तेजी से पानी फेंक कर सुसाइड के जिम्मेदार लोगों के नाम धो डाले।
ननद मनप्रीत के हाथ पैर जोड़ने लगी कि वह किसी से इस बारे में बात न करे। मामले की शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो अधिकारियों ने अंतिम संस्कार रुकवा दिया। अमनदीप कौर की बहन चरणजीत कौर का कहना है कि मैं जब भी अपनी बहन अमनदीप से बात करती थी तो हर बार वो यही कहती थी कि उसकी तलाकशुदा ननद परवीन ने उसका जीना दुश्वार कर रखा है। ननद उस पर हाथ तक उठाने लगी है। थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि लड़की पक्ष की शिकायत पर मृतका के ससुराल पक्ष की दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। जांच और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।