‘जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसको…’, क्षत्रिय करणी सेना के राज शेखावत का बड़ा ऐलान
Lawrence Bishnoi News: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि हमारे अनमोल रत्न और धरोहर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को इनाम दिया जाएगा.
महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फिर से सुर्खियों में आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ क्षत्रिय करणी सेना का बयान सामने आया है. क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये पुरस्कार के तौर पर देने का ऐलान किया है.
राज शेखावत ने एक वीडियो जारी करके एनकाउंटर के बदले इनाम देने की बात कही है. इस वीडियो में राज शेखावत ने कहा, “लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1,11,11,111 रुपये दिए जाएंगे. हमारे अनमोल रत्न और धरोहर अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को क्षत्रिय करणी सेना यह राशि देगी. इतना ही नहीं उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी हमारा ही रहेगा.”
लॉरेंस बिश्नोई की वजह से भय का माहौल- राज शेखावत
वहीं एक दिन पहले राज शेखावत ने वडोदरा में लॉरेंस बिश्नोई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा था. शेखावत ने कहा था कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था. शेखावत ने कहा था कि पूरे देश में लॉरेंस बिश्नोई और उसके जैसे गैंगस्टर ने भय का माहौल बनाया हुआ है.
बता दें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई काफी समय से गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. दशहरे के दिन मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी, उसके अगले दिन एक फेसबुक पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी. मुंबई क्राइम ब्रांच की 15 टीमें इस हत्याकांड की जांच में जुटी हैं. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.