TRP Week 10: टीआरपी लिस्ट में ‘अनुपमा’ की जगह बरकरार, तारक मेहता ने मारी लंबी छलांग, जानिए बाकी सीरियल का हाल।
हाल ही में टीवी सीरियल की टीआरपी लिस्ट जारी की गई। 10वें हफ्ते में किस सीरियल ने कौन सी जगह टीआरपी में लिस्ट में पाई है, जानिए?
टीवी की दुनिया में किसी सीरियल की पॉपुलैरिटी का पता उसकी टीआरपी से चलता है। हाल ही में इस साल के 10वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में इस बार भी बाजी रुपाली गांगुली के सीरियल ‘अनुपमा’ ने मारी है। जानिए, बाकी सीरियल्स लिस्ट में कौन से स्थान पर रहे हैं।
फिर से पहले स्थान पर अनुपमा।
पिछले कुछ हफ्तों से रुपाली गांगुली वाला सीरियल ‘अनुपमा’ पहले स्थान पर बना हुआ है। इस बार की टीआरपी लिस्ट में भी यह पहले ही स्थान पर है। इसने अपनी जगह को बरकरार रखा है। इस हफ्ते सीरियल ‘अनुपमा’ की टीआरपी 2.4 है। सीरियल में मनीष गोयल ने एक नए किरदार में एंट्री की है, जिससे कहानी में नए मोड़ आए हैं। इस कारण दर्शक सीरियल से जुड़े हुए हैं।
कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भी अच्छी टीआरपी हासिल करता था। लेकिन कुछ समय से इसकी टीआरपी कम हो रही थी। हाल ही में इस सीरियल ने एक लंबी छलांग लगाई है। इस बार की टीआरपी लिस्ट में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दूसरे स्थान पर है, इसकी टीआरपी 2.3 है।
तीसरे चौथे स्थान पर कौन सा सीरियल ।
सीरियल ‘उड़ने की आशा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तीसरे और चौथे स्थान पर है। दोनों की टीआरपी लगभग 2.2 रही है। ‘उड़ने की आशा’ में लीड रोल में कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा हैं। वहीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मुख्य भूमिका में, इन दिनों समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित नजर आ रहे हैं।
ये सीरियल भी टॉप 10 में शामिल ।
टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 सीरियल में ये नाम शामिल भी रहे हैं। पांचवें और छठे स्थान पर ‘झनक’ और ‘मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर’ जैसे सीरियल हैं, इनकी टीआरपी रेटिंग 1.8 रही। दोनों की टीआरपी में बहुत कम ही अंतर है। वहीं सातवें और आठवें स्थान पर ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ और ‘जादू तेरी नजर’ जैसे सीरियल रहे हैं। इनकी टीआरपी भी लगभग 1.7 रही है। वहीं टॉप टेन में ‘शिव शक्तितप त्याग तांडव’ सीरियल ने भी जगह बनाई है, इसकी टीआरपी 1.3 रही है।