💠Vacations Extension : हरियाणा में विंटर वेकेशन बढ़ना शुरू, अंबाला में 2 दिन छुटि्टयां बढ़ाई, बाकी जगह DC ले सकते हैं फैसला; धुंध में 8 गाड़ियां टकराईं
हरियाणा के अंबाला में कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। 2 दिन और स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग ने 15 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टियां घोषित की थी, लेकिन अंबाला में ठंड का प्रकोप ज्यादा होने पर प्रशासन ने छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है।
दरअसल, स्कूलों में छुटिट्यों को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से कोई नया ऑर्डर जारी नहीं किया गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो पहले ऑर्डर किए थे, वहीं लागू होंगे। ये जरूर है कि जिन जिलों में ठंड का प्रकोप अधिक है, वहां के डीसी अपने स्तर पर स्कूलों को बंद करने और खोलने का फैसला ले सकते हैं।
प्रदेश के 15 जिलों में बुधवार को घनी धुंध छाई रही। वहीं रेवाड़ी में देर शाम हल्की बूंदाबांदी हुई। फरीदाबाद में घनी धुंध के कारण बल्लभगढ़-चंदावली रोड पर बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी गई। इसमें दबकर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
19 जनवरी तक बदलता रहेगा मौसम
हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में 19 जनवरी तक मौसम आमतौर पर बदलते रहने की संभावना है। लगातार 2 कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवाओं में बीच-बीच में बदलाव से इस दौरान कहीं-कहीं आंशिक बादल और अलसुबह धुंध भी संभावित है।
इसके अलावा 15 जनवरी व 18 जनवरी को कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी संभावित है, लेकिन बाद में मौसम आमतौर पर खुश्क तथा उत्तरी व उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है।