veunow company पर E D की रेड के बाद ,सामने आ रहा है इंवेदटर्स का दर्द ।
कई लिख रहे हमने 11 लाख का लोन लेकर लगाए थे पैसे , तो कई इन्वेस्टर्स का कहना है कि , हमारा 20 लाख रुपया डूब गया । लेकिन अभी तक नेशन न्यूज़ की खबर का असर मात्र चन्द लोगों तक ही पहुंचा है । न जाने कितने लोग अपनी इन्वेस्ट की हुई राशि के डूब जाने से घबराए हैं । आप देख सकते हैं , कि हमारी खबर का असर , और लोगों का अपनी इन्वेस्टमेंट की गई राशि के डूबने के का दर्द ,सरेआम झलकता नजर आ रहा है । लेकिन मजेदार बात यह है कि, एक टीम अभी भी veunow कंपनी की P R करने में लगी है । ये लोग इनडाइरेक्ट way में धमकाने की कोशिश में लगे हैं ।
मालूम रहे कि गत दिनों एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की जालन्धर की टीम द्वारा इस कंपनी के विभिन ठिकानों पर दविश दी थी । उसी के बाद यह सब बातें खबरों के माध्यम से बाहर आ रही हैं । कि लोगों को अपनी इन्वेस्ट की हुई राशि के डूबने का डर सताने लगा है ।
अभी तक यह जांच का विषय है । एजेंसियां अपना काम कर रहीं हैं । लोगों को इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों पर पूरा भरोसा है ,कि हमारा पैसा हमे वापिस मिल जाएगा । लेकिन यह आने वाला समय ही बताएगा ,कि क्या ये कंपनी पूर्व में हुए बड़े पोंजी स्कीमों का ही हिसा है । या फिर हकीकत में लोगों को पैसा दोगुना करने का काम कर रही थी । यह सब जांच का विषय है ।
लेकिन जिस तरह से इन्वेस्टर्स अपनी इन्वेस्ट की हुई राशि का रिटर्न्स नहीँ पा रहे हैं ,तो उनकी घबराहट स्वभाविक है । हमारा कंपनी के प्रोमोटर्स से भी सीधा सवाल है ,कि वो अपना पक्ष रखें । क्योंकि वेबसाइट पर कोई सम्पर्क नम्बर नही दिया गया है । जब हमने ईमेल के माध्यम से सम्पर्क किया तो अभी तक इस कंपनी का कोई जवाब हमें नही मिला ।
सरकार व इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों को चाहिए कि इस मुद्दे की गहनता से जांच करें ,ताकि दूध का दूध व पानी पानी सामने नजर आ सके । और जिन लोगों ने भारी मात्रा में अपना पैसा इन्वेस्ट क्या है , उन्हें इंसाफ मिल सके ।
नेशन न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट।