10.2 C
New York
November 21, 2024
NationNews
Home » Blog » Weekend Ka vaar: रजत दलाल का नॉटी अंदाज, विवियन को अपने कंबल में बुलाया तो रवि किशन ने लिए मजे।
BusinessLife Style

Weekend Ka vaar: रजत दलाल का नॉटी अंदाज, विवियन को अपने कंबल में बुलाया तो रवि किशन ने लिए मजे।

Weekend Ka vaar: रजत दलाल का नॉटी अंदाज, विवियन को अपने कंबल में बुलाया तो रवि किशन ने लिए मजे।

बिग बॉस 18 में आज वीकेंड का वार प्रीमियर होने वाला है। इस बार भी वीकेंड का वार रवि किशन होस्ट करने वाले हैं। बीते रोज 40वें दिन के एपिसोड के बाद शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है।

बिग बॉस 18 में गुरुवार का 40वां दिन बातचीत और भावनाओं के नाम रहा। 39वें दिन अविनाश मिश्रा और दिग्विजय सिंह के बीच हुई लड़ाई के बारे में बात हुई। इसके बाद करणवीर मेहरा ने भी शिल्पा शिरोडकर के सामने खूब आंसू बहाए। 40वां दिन धमाकेदार होने के बाद बिग बॉस में वीकेंड के वार में भी धमाका होने वाला है। रवि किशन भी आज वीकेंड के वार को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। बिग बॉस के प्रोमो में इसकी झलकियां दिखाईं गईं। इन झलकियों में चाहत पांडे और रजत दलाल के बीच भी जोरदार बहस देखने को मिल रही है। साथ ही रजत दलाल का नॉटी अंदाज भी दर्शकों को खूब गुदगुदा रहा है। रजत दलाल शो के कंटेस्टेंट विवियन डीसेना को मजाकिया अंदाज में कंबल में बुला रहे हैं।

वीकेंड के वार में दिखेगा रवि किशन का जलवा
बीते रोज 40वें दिन का एपिसोड खत्म होते ही बिग बॉस ने वीकेंड के वार का प्रोमो दिखाया। इस प्रोमो में रजत दलाल और चाहत पांडे के बीच जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है। साथ ही स्टेज पर रवि किशन भी गर्दा उड़ाने के लिए मौजूद हैं।

रवि किशन ने यहां रजत दलाल की एक पुरानी क्लिप भी दिखाई जिसमें रजत का नॉटी अंदाज देखने को मिला है। रजत ने विवियन को हाल ही में जमकर छेड़ा था। विवियन जब रजत दलाल के पास से गुजरते हैं तो रजत दलाल को मजाक सूझने लगता है। इसके बाद रजत दलाल लेटे हुए अपना कंबल उठाते हैं और विवियन को कहते हैं, ‘मेरे कंबल में आ जाओ।’ विवियन भी रजत दलाल के नॉटी अंदाज को हंसते हुए टालते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। अब रवि किशन ने इस क्लिप को दिखाकर कंटेस्टेंट की टांग खींची है।

वीकेंड के वार में रजत दलाल और चाहत पांडे की भी जमकर लड़ाई हो रही है। चाहत ने रजत को साफ बोल दिया कि तू करके बात मत कर। इसके बाद रजत दलाल ने भी बोला कि जो करते बनो कर लो।

Related posts

Daylight Saving Time ends on November 3 in the US: Important facts to know

Nation News Desk

अब व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन बनने के लिए देना होगा $50 का शुल्क, इस देश में लिया गया यह बड़ा निर्णय

Nation News Desk

Government empowering marginalized communities for a brighter future,· Transforming lives of eight lakh individuals with social security initiatives

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!