आज बिलासपुर में दिखेगी आत्मनिर्भर हिमाचल की तस्वीर
दो साल की रैली में छह योजनाओं की लांचिंग के साथ अगले तीन साल के संकल्प जनता से साझा करेंगे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
सुक्खू सरकार के द्विवार्षिक जश्न में व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हिमाचल की तस्वीर दिखेगी। सरकार छह योजनाओं की लांचिंग करने के साथ ही अगले तीन साल के संकल्पों को भी हिमाचल की जनता के समक्ष रखेगी। ईमानदार एवं साफ छवि के व्यक्तित्व संग सिद्धांतों पर चलने वाले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर से पूरे देश के लिए एक स्पष्ट राजनीतिक संदेश भी देंगे। हिमाचल को पर्यटन क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर एक अलग पहचान दिलाने के लिए प्रयासरत सीएम ने वाटर टूरिज्म एंड एडवेंचर स्पोट्र्स को लांच कर बिलासपुर को पूरे हिमाचल में एक मॉडल बना दिया है, जिसका अनुसरण अब बाकी जिला भी करेंगे। यानी गोबिंदसागर व इसके बाद कोलडैम के अलावा पौंग डैम सहित अन्य जलाशयों में भी वाटर टूरिज्म सरकार शुरू कर सरकार के पास अगले चुनाव के लिए ब्रहास्त्र के रूप में यह एक बड़ा विकासात्मक मुद्दा होगा, जिन गारंटियों पर बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर है उन्हीं के सहारे सरकार बीजेपी पर वार करेगी। -एचडीएम
मुख्यातिथि-विशिष्ट अतिथि लेंगे सरसों का साग, मक्की की रोटी का जायका
कार्यक्रम में शामिल होने के वाले वीवीआईपी व वीआईपी के लिए लंच में दस व्यंजन परोसे जाएंगे। इसकी सूची तैयार कर ली गई है जिसमें शाही पनीर, माह चना दाल, मिक्स बैजिटेबल, बूंदी रायता, मशरूम मसाला, देसी घी के साथ सरसों का साग, रोटी-मिक्स रोटी-नॉन के अलावा मक्की की रोटी और सलाद शामिल रहेगा।