आधा किलो चरस के साथ चुराह के गावं साहू पोस्ट ऑफिस ऑयल का व्यक्ति गिरफ्तार
चंबा-सलूणी रोड पर रेन शैल्टर में चढ़ा पुलिस के हाथ
चंबा-सलूणी मुख्य मार्ग पर पुलिस की एसआईयू सैल ने 510 ग्राम चरस सहित राहगीर को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान मान सिंह साहू पोस्ट आफिस आयल तहसील चुराह के तौर पर की गई है। आरोपी को अदालत से पुलिस रिमांड पर लेने के बाद चरस की खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू सैल की टीम इलाके की गश्त पर थी। इसी दौरान मंजीर चौक पहुंचने पर पुलिस टीम की नजर वर्षाशालिका के पास खड़े मान सिंह पर पड़ी। पुलिस टीम को अचानक अपने सामने देखकर मान सिंह घबराकर वर्षाशालिका के अंदर चला गया। पुलिस टीम को मान सिंह की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर पूछताछ की गई।
इसी दौरान संदेह के आधार पर तलाशी लेने के दौरान मान सिंह के कब्जे से 510 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ किहार पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज करके नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने साथ ही दोहराया कि जिला में सक्रिय चरस माफिया की धरपकड हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा।