आबकारी विभाग को मिलेंगेे पुलिस जवान, सरकार का बड़ा कदम, जल्द शुरू होगी तैनाती की प्रक्रिया
सुक्खू सरकार का बड़ा कदम, अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी तैनाती की प्रक्रिया
हिमाचल सरकार ने आबकारी कराधान विभाग पर बड़ा फैसला किया है। प्रदेश में विभाग को मजबूती देने के साथ ही दबिश पर निकलने वाले अधिकारियों को भी इस फैसले से सुरक्षा मिलने वाली है। राज्य सरकार ने आबकारी कराधान विभाग में पुलिस जवानों को तैनात करने के फैसले को लागू कर दिया है और इस बारे में गृह विभाग ने डीजीपी को चिठ्ठी लिखी है। इस चिठ्ठी में पुलिस जवानों को आबकारी कराधान विभाग में मर्ज करने की बात कही गई है और इस आदेश को जल्द से जल्द से अमल में लाने के निर्देश भी दिए गए हैं। अब डीजीपी के आदेश मिलते ही आबकारी कराधान विभाग के साथ मिलकर पुलिस जवान सेवा देते नजर आएंगे। प्रदेश की तीन अलग-अलग बटालियन से इन जवानों को आबकारी कराधान विभाग के साथ अटैच किया गया है। गृह विभाग के सचिव ने इस बारे डीजीपी को 20 नवंबर को भेजे पत्र में सभी 24 जवानों को जल्द से जल्द ड्यूटी ज्वाइन करने की बात कही है। आबकारी कराधान विभाग में ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद इन्हें अगल-अलग जगह तैनात किया जाएगा। हालांकि इस पत्र को जारी हुए एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन पुलिस जवानों के ड्यूटी ज्वाइन करने का क्रम शुरू नहीं हुआ है। दरअसल, जिन पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, वे पुलिस बटालियन में तैनात हैं। वहां से डीजीपी के आदेश पर इन्हें रिलीव किया जाएगा।
जब ये जवान आबकारी कराधान विभाग में ड्यूटी ज्वाइन करेंगे, तो उनके सभी तरह के देय और भत्तों का भुगतान विभाग ही करेगा। इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों को अवकाश पर जाने के लिए भविष्य में आबकारी विभाग से ही मंजूरी लेनी होगी