आसमानी कहर ने छीन लीं छह और जिंदगियां
आसमानी कहर ने छीन लीं छह और जिंदगियां
शिमला के जुन्गा में लैंडस्लाइड से गिरा घर, पिता-बेटी की मौत, कोटखाई में ढहा मकान, मलबे में दबी बुजुर्ग महिला की मौत, जुब्बल के भौली गांव में भी दबने से एक बच्ची की गई जान, सिरमौर में पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक महिला की मौत, लाहुल के शिंकुला समेत समदो सरचू और चंद्रताल में हिमपात
हिमाचल प्रदेश में बारिश के कहर से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और आपदा से सोमवार को छह और लोगों की मौत हो गई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार लाहुल-स्पीति में एक, शिमला में तीन, सिरमौर में एक तथा सोलन जिला में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ प्रदेश में आपदा के कारण मौत का आंकड़ा 326 पर पहुंच गया है। वहीं लापता लोगों की संख्या 41 पर पहुंच गई है, जिसमें शिमला जिला में लापता व्यक्ति भी शामिल किया गया है। सतलुज नदी के किनारे पंदोआ में इस ट्रक चालक की आखिरी लोकेशन मिली है। यहां ट्रक सतलुज नदी में समा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को शिमला की जुन्गा के डुबलू जोत में एक घर भू-स्खलन की चपेट में आ गया। हादसे में 35 वर्षीय पिता के साथ 10 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। इसके साथ ही मवेशियों की भी मौत हो गई। घटना में मृतक की पत्नी बच गई है, जो हादसे के समय घर के बाहर थीं। जिला शिमला के कोटखाई में भारी बारिश की वजह से सुबह खनेटी के चोल गांव में एक मकान भू-स्खलन के कारण ढह गया। भू-स्खलन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला मलबे में दबने से मौत हो गई।
जुब्बल के भौली गांव में एक मकान ढह गया। यहां पर मलबे में दबने से एक बच्ची की मौत हो गई। सिरमौर के शायनी में भी पहाड़ी से पत्थर घर पर गिरने से एक महिला की मौत हुई है। ऊना जिला के ग्राम पंचायत परोइयां कलां में सोमवार को बारिश ने कहर बरपाया है।