इस महीने से मिडी बसों में सफर करेगा हिमाचल
एचआरटीसी को अगले महीने मिल सकती है नई बसों की सौगात, इसी महीने खुलेगा टेंडर
एचआरटीसी को अगले महीने मिनी और मिडी बसें मिलने की उम्मीद है। एचआरटीसी के अधिकारियों को आशा है कि फरवरी महीने के अंत तक यह बसें आ जाएंगी, जिससे यहां पर व्याप्त बसों की कमी से राहत मिल सकेगी। यह सभी डीजल बसें होंगी और 18 सीटर बसें होंगी। इनको उन स्थानों पर चलाया जा सकेगा जहां पर अभी बसें नहीं जा पा रही हैं। विशेष रूप से सरकार ने वहां पर कमी को दूर करने के लिए यह निर्णय ले रखा है। इसके लिए बाकायदा एचआरटीसी ने टेंडर कर दिया था मगर इसमें कुछ बदलाव किए जाने हैं। इन बदलावों की मंजूरी एचआरटीसी का निदेशक मंडल देगा और इसके साथ ही दोबारा से टेंडर लगा दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इसी महीने के अंत तक टेंडर खुलेगा और कंपनी का चयन कर उसे काम सौंप दिया जाएगा। इसमें एचआरटीसी को किसी तरह की दिक्कत नहीं है। उल्टा कंपनियों ने संपर्क किया है और वो बसें देने के लिए तैयार हैं। निर्माता कंपनियों के पास बसें पहले से भी तैयार हैं। अधिकारियों के साथ उनके प्रतिनिधियों ने जो चर्चा की है उसके मुताबिक वर्क ऑर्डर मिलने के साथ बसों की सप्लाई का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसे तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि एचआरटीसी की कमी दूर हो जाए।
अभी एचआरटीसी ने 100 बसें खरीदने का निर्णय लिया है, जो कि 18 सीटर होंगी। शिमला की बात करें तो यहां पर करीब 25 बसों की कमी है और इस समय बेहद जरूरत भी है। एचआरटीसी के निदेशक मंडल की बैठक 15 जनवरी को रखी गई है। शिमला में होने वाली बैठक में छोटी बसों के टेंडर को लेकर कुछ नए प्रावधान जोडऩे को मंजूरी मिलेगी, जिसके साथ ही टेंडर कर दिया जाएगा। छह जनवरी को यह टेंडर खुलना था मगर कंपनियों ने इसमें कुछ आग्रह किया