8.1 C
New York
November 24, 2024
NationNews
Home » Blog » उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया अधिकारी, कर्मचारी व स्वयंसेवी
Latest News

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया अधिकारी, कर्मचारी व स्वयंसेवी

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया अधिकारी, कर्मचारी व स्वयंसेवी

मंडी, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। 

उन्होंने 31 जुलाई की मध्यरात्रि को चौहार घाटी के तेरंग में प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में सराहनीय सेवाएं प्रदान करने पर प्रशासनिक अधिकारियों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और अग्निशमन विभाग के जवानों को सम्मानित किया। उन्होंने कार्यवाहक उपमण्डल अधिकारी एवं तहसीलदार पधर डॉ भावना वर्मा को सम्मानित किया। भावना वर्मा ने आपदा की सूचना मिलते ही रात को ही बचाव कार्य शुरू करवाया और लगातार 9 दिनों तक राहत और बचाव अभियान में जुटी रही। नायब तहसीलदार उप तहसील टिक्कन जोगिन्दर कुमार को सम्मानित किया गया। जोगिन्दर कुमार आपदा की सूचना मिलते ही तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने स्थानीय लोगों के समन्वय स्थापित कर राहत और बचाव कार्य शुरू करवाए। 

मंत्री ने आपदा में लापता लोगों की खोज में इंस्पेक्टर नीरज भारती के अगुवाई में कार्य करने वाले एनडीआरएफ के 36 सदस्यीय दल, सहायक पुलिस निरीक्षक अमरनाथ के नेतृत्व में कार्य करने वाले एसडीआरएफ के 12 सदस्यीय दल, राष्ट्रीय सेवा योजना के 15 स्वयंसेवियों, पुलिस जवान जय सिंह, संजय कुमार, बलदेव सिंह, सुनील कुमार, गुलजार मोहम्मद, स्वामी नंद, चेत राम और जसवंत सिंह, अग्निशमन विभाग के ठाकुर दास, सुरेन्द्र कुमार और कर्म सिंह,  पटवारी ग्राम पंचायत ग्रामण कमल किशोर और पोकलेन ऑपरेटर अश्वनी कुमार को सम्मानित किया। 

धर्माणी ने इस अवसर पर स्वच्छाग्रही कनिष्ठ अभियन्ता सिद्धार्थ, शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) जोगिन्द्रनगर, अशोक कुमार ठाकुर प्रवक्ता कॉमर्स, रोशन लाल शास्त्री टीजीटी राजकीय माध्यमिक पाठशाला चैतर को सम्मानित किया। उन्होंने लोकसभा चुनावों में साइकिल पर सवार होकर लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करने वाले मंडी निवासी साईकलिस्ट जसप्रीत पॉल को सम्मानित किया।

Related posts

Godawari Electric Motors expands its EV two-wheeler portfolio, launches the new Eblu Feo X

Nation News Desk

Global Sikh Council urges UNHRC, Canadian Govt to repeal Quebec’s bill 21 banning religious articles

Nation News Desk

पानी से जुड़े कानूनों को जोड़कर  बनेगा अंब्रेला एक्ट: मुख्यमंत्री

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!