काँगड़ा मे त्रियुंड ट्रैकिंग पर गए विदेशी पर्यटक की गिरने से मौत
धर्मशाला। त्रियुंड ट्रैकिंग पर गए विदेशी पर्यटक की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विदेशी पर्यटक की त्रियुंड ट्रैकिंग से वापस लौटते समय थातरी के रास्ते में मौत हुई है। इसके साथ गए अन्य विदेशी पर्यटक ने रास्ते में इसके लापता होने की बात कही थी। इसके बाद लापता विदेश की तलाश सुरू की और तलाश के दौरान उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जोनल अस्पताल पहुंचा दिया है, जहां कल उसका पोस्टमार्ट किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में उसकी मौत गरने से चोटें लगने के चलते हुई है।