कुनिहार पुलिस ने 4.81ग्राम चिट्ठे के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
कुनिहार पुलिस ने 4.81ग्राम चिट्ठे के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
कुनिहार से हरजीन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-
थाना कुनिहार के अंतर्गत पुलिस ने दिग्गल निवासी एक व्यक्ति से चिट्ठा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है।
कुनिहार पुलिस को मुखबर खास से सूचना मिली कि बढलग की तरफ से एक मोटरसाइकिल नंबर HP12L-7902 कुनिहार की तरफ आ रही है जिसे सोमनाथ शर्मा नामक व्यक्ति चला रहा है यदि उक्त मोटरसाइकिल की तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा में चिट्टा/हैरोईन बरामद हो सकता है ।
पुलिस द्वारा मनेशी वर्षा शालिका में नाकाबन्दी की गई बढलग की तरफ से मोटरसाईकिल नम्बर HP12L-7902 आई मोटरसाईकिल चालक से उसका नाम व पता पुछा जिसने अपना नाम सोमदत्त पुत्र घनश्याम निवासी गांव कामल डा0घ0 दिग्गल तह0 नालागढ जिला सोलन हि0प्र0 बतलाया । पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से 4.81 ग्राम चिटटा पाया गया। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। डी एस पी सोलन अशोक चौहान ने मामले की पुष्टि की है।