खंगू स्कूल मे एक सप्ताह में शिक्षकों की तैनाती न हुई तो स्कूल में लगा देंगे ताला
चंबा। राजकीय प्राथमिक पाठशाला खंग्गू द्वितीय की स्कूल प्रबंधन समिति शिक्षकों के रिक्त पद पर गुस्से में है। समिति के पदाधिकारियों ने चेताया है कि अगर एक सप्ताह के भीतर स्कूल में अध्यापकों की तैनाती नहीं की जाती है तो वे स्कूल गेट को ताला लगा देंगे। सोमवार को स्कूल में अध्यापकों की कमी को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति पदाधिकारियों और सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल अध्यक्ष डीनू राम, अभिभावकों में राजेंद्र कुमार, साहब सिंह, अशोक कुमार और दीप सिंह ने बताया कि इस स्कूल में स्थायी अध्यापक नहीं है। विभाग की ओर से डेपुटेशन के सहारे स्कूल चलाया जा रहा है।