चंबा से वाया सलूणी-पधरीजोत-डोडा बस सेवा बंद कर दी गई है
चंबा से वाया सलूणी-लंगेरा तक ही जाएगी बस
दिवाली पर किश्तवाड़ में कार्यरत लोगों को निजी वाहनों में पहुंचना पड़ेगा घर
सवारियों की कमी के चलते पथ परिवहन निगम ने लिया निर्णय
चंबा। हिमाचल पथ परिवहन निगम की चंबा वाया सलूणी-पधरीजोत-डोडा बस सेवा बंद कर दी गई है। बस सेवा के बंद होने से अब चंबा से डोडा का रुख करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। प्रबंधन की ओर से सवारियों की कमी का तर्क देते हुए महज चंबा से लंगेरा तक ही बस का रूट जारी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। अब बस के चंबा से डोडा न पहुंचने से किश्तवाड़ समेत पड़ोसी राज्य में क्रियान्वित विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं में कार्यरत जिले के नौजवानों को निजी टैक्सी हायर कर ही अपने घरों के लिए दीपावली पर पहुंचना पड़ेगा। कुल मिलाकर सवारियों की कमी के बाद अब निगम प्रबंधन को मजबूरन बस सेवा बंद करनी पड़ गई है।
अजीत कुमार, किशन चंद, अशोक कुमार, दलीप कुमार, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, योगराज आदि ने बताया कि एचआरटीसी के चंबा डिपो ने चंबा से वाया सलूणी-पधरीजोत-डोडा रूट की बस सेवा बंद कर दी है। इससे अब सवारियों को चंबा या सलूणी से डोडा पहुंचने के लिए निजी टैक्सियों का ही सहारा लेना पड़ेगा। इससे लोगों की जेबों पर पहले की तरह ही कैंची चलेगी। उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक से मांग की है