चम्बा के बनीखेत में निजी होटल में बैंक मैनेजर की हत्या मे एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है
रक्षक बने भक्षक बनीखेत में निजी होटल में बैंक मैनेजर की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी मुख्य आरक्षी और आरक्षी को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच बिठा दी है। बनीखेत में प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने ये बात कही। बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। साथ ही नूरपुर से फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला कर जरूरी साक्ष्य भी कब्जे में ले लिए हैं। बताया कि चश्मदीदों के बयानों के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन आरंभ कर दी है। बताया कि नव वर्ष के मौके पर डलहौजी में जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया था। ये जवान अपनी डयूटी पूरी कर वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि न्यू इयर के जश्न के बाद सभी के शराब पीने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं। बताया कि मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी।