चम्बा के मसरूण्ड मे सात सदस्यीय टीम करेगी अवैध कटान की जांच
वन मंडल अधिकारी ने आरओ टिकरी की अगुवाई में बनाई टीम
माणी जंगल में अवैध कटान की शिकायत मिलने पर शुरू की जांच
चंबा। मसरूंड रेंज के माणी जंगल में अवैध कटान की शिकायत मिलने पर सही तथ्यों का पता लगाने के लिए वन विभाग ने सात दिवसीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी में मसरूंड रेंज का कोई अधिकारी और कर्मचारी शामिल नहीं किया गया है। वन मंडल अधिकारी चंबा कृतज्ञ कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि वन परिक्षेत्र अधिकारी टिकरी की अगुवाई में यह जांच कमेटी माणी जंगल में पहुंचकर अवैध कटान के सही तथ्यों का पता लगाएगी। शुक्रवार को यह टीम चंबा से माणी के लिए रवाना होगी। 14 जनवरी तक टीम को अपनी रिपोर्ट बनाकर डीएफओ कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। चंबा में एक समाजसेवी ने माणी जंगल में पेड़ों के अवैध कटान का दावा किया है। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया में कुछ वीडियो भी अपलोड किए हैं। इसको लेकर वन विभाग ने पूरी हकीकत का पता लगाने के लिए जांच टीम को गठित किया है। पहले जांच के लिए एसीएफ को जिम्मेदारी देने की बात कही गई थी लेकिन चंबा में कोई एसीएफ न होने के चलते वन मंडल अधिकारी ने रेंज अफसर टिकरी को इस मामले में निष्पक्ष जांच करने के आदेश जारी किए हैं।
पांच दिन तक जंगल में जांच टीम उन सभी स्थानों पर जाएगी, जहां पर पेड़ों के अवैध कटान की बात कही जा रही है। हालांकि, विभाग पहले ही इसे पुराना मामला बता चुका है। साथ ही इसमें डैमेज रिपोर्ट काटने की बात कह चुका है लेकिन किसी प्रकार कोई लापरवाही न हो, इसके लिए विभाग ने अवैध कटान की हकीकत का पता लगाने के लिए जांच टीम को गठित किया है।
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें