चम्बा शहरी क्षेत्र में 444 रुपये, गांवों में 100 रुपये प्रति माह चुकाना होगा पानी का बिल
चंबा। जिला के पेयजल उपभोक्ताओं को पानी के बिल के रूप में जोर का झटका लगा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपभोक्ताओं के पानी के मीटर न लगवाने तक पेयजल बिलों को तय कर दिया गया है।
इसके तहत शहरी क्षेत्र में अब उपभोक्ताओं को प्रति माह 444 रुपये पानी का बिल चुकता करना होगा। जबकि निशुल्क पेयजल का उपयोग करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं से हर माह 100 रुपये पानी का बिल वसूला जाएगा।
इतना ही नहीं, पेयजल के बिलों में बढ़ोतरी के साथ सीवरेज के बिल में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। जिसके लिए बाकायदा प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जल शक्ति विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। जल शक्ति विभाग के कर्मियों की ओर से पेयजल उपभोक्ताओं को थमाए जाने वाले बिलों से उपभोक्ताओं के पांव तले जमीन खिसकती नजर आ रही है।
जलशक्ति मंडल चंबा के अधीन आने वाले उपमंडल नंबर-एक के अधीन आने वाले शहरी क्षेत्र में 5,200 पेयजल उपभोक्ताओं को नवंबर में प्रति माह की दर से 444 रुपये पेयजल बिल थमाए गए हैं। जबकि, कई उपभोक्ताओं को पेयजल के बकाया राशि डालकर बिल थमाए गए हैं। हालांकि इससे पूर्व उपभोक्ताओं को 136 रुपये प्रति माह की दर से तीन माह उपरांत 408 रुपये के बिल मिलते रहे हैं। इसी क्रम में उपमंडल नंबर-2 के अधीन आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में अमूमन 3,500 पेयजल उपभोक्ताओं को अब पेयजल निशुल्क मिलने के बजाय 100 रुपये प्रति माह की दर से बिल थमाए जा रहे हैं।