चार दिन के सेशन में सैंकड़ों सवाल, पहले ही दिन हंगामा संभव
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में इस बार शुरुआत से ही गरमागर्म रहने वाला है। सत्र सिर्फ चार दिन का है, लेकिन 400 से ज्यादा सवाल विधानसभा को मिल गए हैं। हालांकि अब और सवाल देने की समय अवधि खत्म हो गई है। इस सत्र के दौरान रोजगार से संबंधित मसले चर्चा में रहने वाले हैं।
हालांकि सत्र से पहले विधानसभा में लगने वाले सवालों और अन्य बिजनेस को लेकर स्पीकर कुलदीप पठानिया धर्मशाला में ही प्रेस वार्ता कर रहे हैं। इस बार सदन की कार्यवाही की व्यवस्था को भी बदला जा रहा है, लेकिन पहले दिन ही विपक्षी दल भाजपा ने घेराव की धमकी दी है। विधानसभा भवन के बाहर जोरावर मैदान में कांगड़ा के आठ मंडलों को भीड़ जुटाने का जिम्मा दिया गया है। जोरावर मैदान से रैली के बाद भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने के लिए आगे बढ़ेंगे। हिमाचल बीजेपी प्रभारी डा. श्रीकांत शर्मा भी इस दौरान मौजूद रहने वाले हैं।
बेरोजगारों में गेस्ट टीचर पॉलिसी के खिलाफ गुबार
राज्य सरकार की गेस्ट टीचर पॉलिसी के बाद बेरोजगार युवाओं की प्रतिक्रिया को देखते हुए विपक्षी दल सदन के अंदर भी रोजगार के मुद्दे को ज्यादा हवा देगा। बेरोजगारों संघ ने भी गेस्ट टीचर पॉलिसी के खिलाफ धरना देने की चेतावनी दे रखी है। विधानसभा का विंटर सेशन 18 से 21 दिसंबर तक है और मुख्यमंत्री को जीएसटी काउंसिल की बैठक के लिए 21 दिसंबर को जैसलमेर पहुंचना है।
20 को जैसलमेर रवाना हो सकते हैं मुख्यमंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री ने सारे देश के राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ यह बैठक बुलाई है, जिसमें मुख्यमंत्री का जाना जरूरी है। इसलिए सीएम एक दिन पहले 20 दिसंबर को भी जैसलमेर के लिए रवाना हो सकते हैं।