0.5 C
New York
January 9, 2025
NationNews
Home » डॉक्टर अंबेडकर की डिग्रियों की लिस्ट हुई इंटरनेट पर वायरल, तस्वीर देख यूजर बोले, ये है पावर ऑफ एजुकेशन!
Education

डॉक्टर अंबेडकर की डिग्रियों की लिस्ट हुई इंटरनेट पर वायरल, तस्वीर देख यूजर बोले, ये है पावर ऑफ एजुकेशन!

डॉक्टर अंबेडकर की डिग्रियों की लिस्ट हुई इंटरनेट पर वायरल, तस्वीर देख यूजर बोले, ये है पावर ऑफ एजुकेशन!
डॉक्टर B R Ambedkar List Of Degrees: सोशल मीडिया पर डॉकटर बीआर अंबेडकर की डिग्रियों से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो रही है। यह तस्वीर बीआर अंबेडकर के शानदार और असाधारण एकेडमिक उपलब्धियों की है। इस तस्वीर में बीआर अंबेडकर के डिग्रियों की लिस्ट है जिसकी जानकारी हर भारतीय को होनी भी चाहिए।

संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमित शाह ने राज्यसभा में स्पीच दी जिसका एक अंश काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। दरअसल अंबेडकर पर की गई अमित शाह की एक टिप्पणी से कांग्रेस और बाकी विपक्षी दल भड़क गए और उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। वहीं, अमित शाह का कहना है कि कांग्रेस उनके भाषण के अंश को तोड़मरोड़ कर पेश कर रही है। डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर हो रहे इस राजनैतिक घमासान के बीच यूट्यूबर ध्रुव राठी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

इसकी वजह इस तस्वीर का काफी ज्यादा पावरफुल होना है। यह तस्वीर डॉ बीआर अंबेडकर की शख्सियत के बारे में काफी कुछ बयां करती है। दरअसल यह कुछ और नहीं बल्कि उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों की लिस्ट है। इसमें वर्ष सहित बताया गया है कि उन्हें कब-कब और किस कॉलेज से कौन सी डिग्री ली थी। यकीन मानिए इसे देखकर आप भी आश्चर्यचकित रह जाएंगे और महसूस करेंगे कि उनकी छवि कितनी शक्तिशाली और प्रभावित करने वाली रही है।

इसे शेयर करते हुए ध्रुव राठी ने लिखा है, ‘पावर ऑफ एजुकेशन’ (शिक्षा की शक्ति)। तस्वीर में आप देखेंगे कि बाबासाहब ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सतारा से और सेकेंडरी शिक्षा एल्फिंस्टॉन हाई स्कूल, मुंबई से की थी। उन्होंने 1913 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में बीए किया था। उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क से स्कॉलरशिप अर्जित करके एम ए और पीएचडी की पढ़ाई पूरी की थी।

यूजर्स रह गए शॉक्ड
आपको बता दें कि 1952 में पहले आम चुनाव के बाद बीआर अंबेडकर को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया गया था। बाबासाहब ने इसी साल ओस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद ने उन्हें डी लिट की डिग्री से सम्मानित किा था। बीआर अंबेडकर की इन उपलब्धियों को देखकर यूजर्स भी शॉक्ड रह गए हैं। कई यूजर्स ने इस ध्रुव राठी के इस पोस्ट पर कमेंट किया है। एक यूजर ने तो लिखा है,बाबा साहेब से ज्यादा डिग्रियां शायद ही भारत में किसी के पास होंगी।

अंबेडकर की सोशल मीडिया पर चर्चा
दूसरे यूजर ने लिखा है। इसे देखकर तो लोगों को समझ जाना चाहिए कि किसी के घर झंडा फहराने और धर्म स्थल के बाहर उत्तेजक नारे लगाने और कांवड यात्रा से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। जो कुछ हासिल होगा वो सिर्फ पढ़ाई लिखाई से हासिल होगा। इसलिए नेता अपने बच्चों को विदेश भेजते हैं। अमित शाह के बयान के बीच इस पोस्ट को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही।

क्या था अमित शाह का बयान
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अमित शाह ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा था- अभी एक फैशन हो गया है- अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। अगर वो इतनी बार भगवान का नाम लेते तो सात जन्मों के लिए स्वर्ग मिल जाता। बहरहाल, ध्रुव राठी की इस पोस्ट को देखकर आप क्या कहना चाहेंगे? अपनी राय जरूर कमेंट करें।

Related posts

विभाग के कार्यों की सही जानकारी न देने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Nation News Desk

करेंट अफेयर्स : 08 जनवरी 2025

Nation News Desk

Neet UG Counselling 2024: Neet UG दाखिले की अंतिम तिथि हुई 30 दिसंबर

Nation News Desk

HPNLU Shimla Hosts First Annual Alumni Meet through Online Mode

Nation News Desk

How may specialization in MBA programs improve your chances of securing a good jobin India?By- Dr. S. k. Verma

Nation News Desk

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!