धक्के के सहारे दौड़ रहीं है HRTC की बसें, सवारियों की अटक जाती हैं सांसें
चंबा के भरमौर में एचआरटीसी बस को धक्का लगाते परिचालक और यात्री
भरमौर हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा डिपो की बसों की हालत दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। हाल ही में भरमौर से सुप्पा के लिए जा रही एक सरकारी बस सड़क पर धकेलकर चली। उसे स्टार्ट करने के लिए यात्रियों और स्टाफ को खुद उतरकर धक्का लगाना पड़ा। ऐसा कोई दिन नहीं कि बसें बिना धक्के के रूटों पर निकली हों। ऐसी घटनाएं हर दिन देखने को मिलते हैं।