4.3 C
New York
November 23, 2024
NationNews
Home » Blog » नमो ड्रोन दीदी योजना : केंद्र से हिमाचल को मिले 16 ड्रोन जानिए इसके फायदे
Delhi

नमो ड्रोन दीदी योजना : केंद्र से हिमाचल को मिले 16 ड्रोन जानिए इसके फायदे

नमो ड्रोन दीदी योजना : केंद्र से हिमाचल को मिले 16 ड्रोन जानिए इसके फायदे

प्रदेश की महिलाएं कृषि कार्य में करेंगी इस्तेमाल
फसलों में छिडक़ाव के काम आएगा ड्रोन
केन्द्र सरकार की नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत हिमाचल प्रदेश को 16 ड्रोन हासिल हुए हैं। हालांकि अन्य राज्यों को प्रदेश से कई ज्यादा ड्रोन हासिल हुए हैं मगर हिमाचल भी इस योजना में शामिल कर दिया गया है। प्रदेश सरकार के कृषि विभाग की ओर से इसे यहां पर लागू करने के लिए एक विस्तृत प्रोजेक्ट भेजा गया है जिसे केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुरूआत में जो ड्रोन यहां के लिए मिले हैं उनको प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इन ड्रोन से महिलाओं को ट्रेंड किया जाएगा और यह मास्टर ट्रेनर होंगी। जो आगे और महिलाओं को ट्रेंड करेंगी जिससे एक चेन यहां पर बनाई जाएगी। इस चेन के बनने से फिर 80 फीसदी सबसिडी पर महिलाओं को ड्रोन दिए जाएंगे। यह ड्रोन खेती के लिए काम में आएंगे। इनके माध्यम से खेती करने वाली महिलाएं अपनी फसलों पर छिडक़ाव कर सकेंगी। इससे उनको काफी ज्यादा फायदा मिलेगा।
इस तरह से छिडक़ाव और ज्यादा प्रभावी होगा जिसमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं रहेगी। आने वाले समय में यहां के किसानों के लिए ड्रोन की सुविधा खेती में कारगर साबित होने वाली है। इसके लिए केन्द्र सरकार ने सबसिडी पर ड्रोन देने की विशेष योजना बनाई है जिसमें शुरूआत में 80 फीसदी तक की सबसिडी हासिल होगी। महिलाओं को इस योजना के पहले चरण में 15 हजार ड्रोन केन्द्र सरकार प्रदान करेगी। हिमाचल प्रदेश को 16 ड्रोन हासिल हुए हैं। केन्द्र सरकार ने आंध्रा प्रदेश को 90 ड्रोन दिए हैं तो वहीं अरूणाचल प्रदेश को 10, असम को 125, बिहार को 201,

Related posts

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय विमानन क्षेत्र की सफल महिला अधिकारियों (वुमेन अचीवर्स) से मुलाकात की

Nation News Desk

veunow company पर E D की रेड के बाद ,सामने आ रहा है इंवेदटर्स का दर्द

Nation News Desk

महिला आयोग का आदेश, UP में अब महिलाओं का माप नहीं ले सकेंगे पुरुष टेलर

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!